क्या PM सूर्यघर योजना बंद हो गयी है? जानिए पूरी सच्चाई

क्या पीएम सूर्य घर योजना बंद हो गयी है ? जानिए

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश भर के घरों को मुफ़्त सोलर एनर्जी से चलने वाली बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी,2024 को की थी। लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जा रहा है और न ही कोई सब्सिडी दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के बार्रे में बात करेंगे और जानेंगे कैसे आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और जानेंगे ज़रूरी बातें इस योजना के बारे में।

पीएम सूर्य घर योजना क्या है?

क्या पीएम सूर्य घर योजना बंद हो गयी है ? जानिए पूरी सच्चाई
Source: LA Times

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार ने 1 से 3 किलोवाट की कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम लगाने के लिए ₹30,000 से ₹78,000 तक की सब्सिडी देने की योजना बनाई है। इसके अलावा सरकार सोलर पैनल खरीदने के लिए बैंकों से लोन प्राप्त करने में परिवारों की सहायता करेगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुँचाना था। इस योजना के तहत नागरिकों को सोलर एनर्जी अडॉप्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे देश रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ेगा और फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर अपनी निर्भरता को कम कर सकेगा।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?

एलिजिबल परिवारों को ऑफिसियल पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना था। एप्लीकेशन के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी लगाने थे। सरकारी वेरिफिकेशन और एप्लीकेशन के अप्रूवल के बाद सब्सिडी अमाउंट प्रदान किया जाएगा।

एप्लीकेशन क्यों अप्प्रूव नहीं हो रहे हैं?

mahagenco-intie-tender-for-569-mw-solar-project
Source: Kansas Public Radio

2024 के लोकसभा चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं। चुनाव अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होती है जो सरकार को ऐसी किसी भी योजना को जारी रखने से रोकती है जिससे जनता को सीधे लाभ हो। सूर्य घर योजना का उद्देश्य व्यक्तियों को ₹30,000 से ₹78,000 तक का डायरेक्ट फाइनेंसियल लाभ प्रदान करना था।

इसलिए इस पीरियड के दौरान कोई सब्सिडी जारी नहीं की जा रही थी। पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ने एक नोटिस जारी किया था। अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नई सरकार का गठन हो रहा है उम्मीद है कि जल्द ही योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी की अमाउंट डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

यह भी देखिए: अब आपको भी 4kW Solar Panel लगवाने पर मिल सकती है ₹78,000 रुपए तक की सब्सिडी

3 thoughts on “क्या PM सूर्यघर योजना बंद हो गयी है? जानिए पूरी सच्चाई”

Leave a Comment