झारखण्ड में लगेगा 14MW का सोलर प्रोजेक्ट, जानिए कौन भर सकता है टेंडर

JREDA ने झारखंड में 14MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर इन्वाइट किए हैं, पूरी डिटेल जानिए

झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) ने स्टेट में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एजेंसी ने पलामू और पूर्वी सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट में 14 मेगावाट की ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर इन्वाइट किए हैं। यह पहल स्टेट में क्लीन एनर्जी जनरेशन को बढ़ाने और फॉसिल फ्यूल पर डिपेंडेंस को कम करने में हेल्पफुल होगी।

टेंडर एग्लिजिबिलिटी

JREDA ने झारखंड में 14 MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर इन्वाइट किए हैं, पूरी डिटेल जानिए
Source: Ecoideaz

प्रोजेक्ट का स्कोप न सिर्फ डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और सप्लाई तक सीमित है, बल्कि इसमें 25 वर्षों तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) भी शामिल है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रोजेक्ट एफ्फिसेंटली चलती रहें और लॉन्ग-टर्म बेनिफ्ट प्रदान करें। टेंडर जमा करने की लास्ट डेट 20 मार्च, 2024 है और सिलेक्टेड बिडर को 18 महीने के अंदर प्रोजेक्ट्स को पूरा करना होगा। इस प्रोजेक्ट की एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹1.47 बिलियन होगी। इस प्रोजेक्ट की कमीशनिंग के लिए टाइम फ्रेम लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) से 18 महीने होगा। कमीशनिंग टाइम फ्रेम LoI से 548 दिन और ऑपरेशनल एक्सेप्टेन्स तेस्तिनंग 578 दिन होगा।

फाइनेंसियल एगलीजिबिलिटी

JREDA ने झारखंड में 14 MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर इन्वाइट किए हैं, पूरी डिटेल जानिए
Source: Smart Energy International

टेंडर प्रोसेस में पार्टिसिपेट लेने के लिए, कंपनियों को कुछ एग्लिजिबल क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। इसमें ₹25,000 का नॉन-रिफंडेबल टेंडर फी डिपाजिट करना होगा और ₹27,380,000 का अर्नेस्ट मनी डिपाजिट करना शामिल है। सफल बोलीदाता को EPC कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू मूल्य के 10% के इक्वल अमाउंट की सेफ्टी डिपाजिट-कम-परफॉरमेंस बैंक गारंटी जमा करनी होगी। यह LoI की डेट से पंद्रह दिनों के अंदर जमा करना होगा। टेंडर में यह स्पेसिफाई किया गया है कि EPC कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू का 10% प्रोजेक्ट के लिए O&M पीरियड की शुरुआत में जमा करना होगा। सोलर मॉड्यूल वारंटी के अगेंस्ट परफॉरमेंस बैंक गारंटी ₹1 Million/MW मॉड्यूल (DC कैपेसिटी) पर सेट है, जो O&M इनिशियल पीरियड से 25 वर्षों के लिए वैलिड है।

टेंडर डॉक्यूमेंट के अनुसार, अप्लाई करने वाली कंपनियों के पास पिछले सात सालों में इसी तरह की प्रोजेक्ट को सक्सेसफुल करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। साथ ही उनकी फाइनेंसियल पोजीशन भी स्ट्रांग होनी चाहिए जैसा कि पिछले तीन वर्षों के एवरेज एनुअल टर्नओवर और पॉजिटिव नेट वर्थ से डेमोंस्ट्रेटे होता है।

JREDA की अन्य एक्टिविटीज

यह पहल झारखंड में सोलर एनर्जी सेक्टर के डेवलपमेंट में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हो सकती है। सक्सेसफूली इम्प्लीमेंट होने पर यह न केवल स्टेट को क्लीन एनर्जी सोर्स की ओर ले जाएगा बल्कि एम्प्लॉयमेंट के नए अवसर भी पैदा करेगा। JREDA ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कार्यक्रम के कॉम्पोनेन्ट B के तहत कई कैपेसिटी की 8,000 ऑफ-ग्रिड सोलर पंपिंग सिस्टम की इंस्टालेशन और कमीशनिंग करने के लिए टेंडर इन्वाइट किये हैं।

यह भी देखिए: UP सोलर रूफटॉप योजना के तहत फ्री में लगवाएं सोलर पैनल

1 thought on “झारखण्ड में लगेगा 14MW का सोलर प्रोजेक्ट, जानिए कौन भर सकता है टेंडर”

Leave a Comment