JSW एनर्जी का शेयर पहुंचा 39.31% के सर्ज पर जिससे इन्वेस्टरों को मिला गजब का रिटर्न, डिटेल्स जानिए

JSW एनर्जी का शेयर पहुंचा 39.31% के सर्ज पर

JSW एनर्जी के शेयरों में पिछले छह महीनों में 39.31% की ग्रोथ देखी गई है। आज के समय में कंपनी का शेयर BSE पर ₹691.40 पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर की कीमत में सर्ज का कारण JSW एनर्जी की सब्सिडियरी JSW नियो एनर्जी लिमिटेड को दो बड़े ऑर्डर का मिलना है। इसके कारण कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹1.23 लाख करोड़ हो गया है। शेयर का 52-वीक का हाईएस्ट ₹752.40 है और 52-वीक का लोवेस्ट ₹284.95 है।

आर्डर डिटेल्स

पावगड़ा सोलर पार्क प्रोजेक्ट

JSW एनर्जी का शेयर पहुंचा 39.31% के सर्ज पर जिससे इन्वेस्टरों को मिला गजब का रिटर्न, डिटेल्स जानिए
Source: ZEE Business

JSW नियो एनर्जी लिमिटेड को कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड (KREDL) से पावगड़ा सोलर पार्क, कर्नाटक में 300 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट डेवेलप करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी की टोटल लॉक-इन कैपेसिटी बढ़कर 15.5 गीगावाट हो जाएगी।

SECI सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट

JSW नियो एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से 500 मेगावाट ISTS से जुड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 250 मेगावाट/500 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए एक और LoA मिला है। यह ऑर्डर SECI के ट्रैंच XV का पार्ट है जिसमें 600 मेगावाट/1,200 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 1,200 मेगावाट ISTS से कनेक्टेड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट शामिल है।

फ्यूचर प्लान और टारगेट

इन नई परियोजनाओं के साथ JSW Energy के पोर्टफोलियो में अब 7.5 GW ऑपरेशन कैपेसिटी, 2.3 GW अंडर कंस्ट्रक्शन विंड, थर्मल और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, 6.2 GW रिन्यूएबल एनर्जी पाइपलाइन जिसमें 2.0 GW सेक्योर्ड पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) शामिल हैं, साथ ही बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के माध्यम से 4.2 GWh एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। JSW Energy ने टारगेट सेट किए हैं जिनका गोल 2030 तक 20 GW प्रोडक्शन कैपेसिटी प्राप्त करना, 40GW एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी प्राप्त करना, 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी अचीव करना शामिल है।

इन्वेस्टरों के लिए आउटलुक

JSW Energy के शेयरों में हाल ही में हुई ग्रोथ और नए ऑर्डर के इंस्टीलल्ड ने इन्वेस्टरों के बीच कॉन्फिडेंस जगाया है। रिन्यूएबल एनर्जी में कंपनी का एक्सपेंशन और स्ट्रांग फाइनेंसियल परफॉरमेंस इसे एनर्जी सेक्टर में एक मेजर प्लेयर के रूप में एस्टेबिलिश करता है। अपनी फ्यूचर की योजनाओं और टारगेट के साथ JSW एनर्जी का भविष्य काफी ब्राइट दिखाई देता है जो इन्वेस्टरों के लिए अच्छी खबर है।

यह भी देखिए: अडानी ग्रीन बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट, स्टॉक में निवेश कर आप भी उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

1 thought on “JSW एनर्जी का शेयर पहुंचा 39.31% के सर्ज पर जिससे इन्वेस्टरों को मिला गजब का रिटर्न, डिटेल्स जानिए”

Leave a Comment