JSW नियो एनर्जी ने अपने शानदार परफॉर्मन्स और स्ट्रांग फाइनेंसियल से सभी इन्वेस्टरों को दिया चौंकाया

JSW नियो एनर्जी ने अपने शानदार परफॉर्मन्स और स्ट्रांग फाइनेंसियल से सभी इन्वेस्टरों को चौंकाया

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में काफी ग्रोथ की है। देश का टारगेट 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को 500 गीगावाट तक पहुंचना है जिसमें कर्रेंट कैपेसिटी पहले से ही 200 गीगावाट को पार कर चुकी है। भारत में कई सोलर एनर्जी कंपनियों में से JSW नियो एनर्जी सबसे बड़ी और सबसे पॉप्युलर कंपनियों में से एक है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के बारे में जानेंगे और इसके शानदार परफॉरमेंस की चर्चा करेंगे।

JSW नियो एनर्जी भारत में एक बड़ी एनर्जी प्रोड्यूसर है जो टोटल 6677 मेगावाट बिजली पैदा करती है। इसमें थर्मल एनर्जी से 3,158 मेगावाट, हाइड्रोइलेक्ट्रिक से 1,391 मेगावाट, विंड एनर्जी से 1,461 मेगावाट और सोलर एनर्जी से 667 मेगावाट शामिल है।

JSW एनर्जी भारत भर के कई राज्यों में लगी हुई है और उसने दक्षिण अफ्रीका में नाटयूरल रिसोर्स कंपनियों में भी हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी का मार्केट कैप ₹1,24,056 करोड़ है जबकि स्टॉक की कीमत ₹709.80 है। स्टॉक का 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹752 है और लोवेस्ट प्राइस ₹283.25 है।

कंपनी की मिले नए आर्डर डिटेल्स जानें

JSW नियो एनर्जी ने अपने शानदार परफॉर्मन्स और स्ट्रांग फाइनेंसियल से सभी इन्वेस्टरों को चौंकाया, डिटेल्स जानें
Source: WSI Africa

22 जुलाई 2024 को, JSW नियो एनर्जी ने अनाउंस किया था कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से एनर्जी स्टोरेज सिस्टम से जुड़े 500 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड से कर्नाटक के पावगड़ा सोलर पार्क में एक सोलर प्रोजेक्ट डेवेलप करने के लिए 300 मेगावाट का ऑर्डर मिला। JSW रिन्यू एनर्जी एक ने ISTS से जुड़े 700 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए SJVN के साथ एक पोर्चसे एग्रीमेंट पर भी साइन किए।

फाइनेंसियल परफॉरमेंस

JSW नियो एनर्जी ने हमेशा ग्रो दिखाई है जैसा कि इसके Q4 FY 2024 फाइनेंसियल रिजल्ट्स में फ़्लेक्ट होता है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,755.87 करोड़ हो गया जो कि फाइनेंसियल इयर 2023 की Q4 में 2,669.97 करोड़ से 3.22% ज्यादा है। फाइनेंसियल इयर 2024 की Q4 के लिए नेट प्रॉफिट 351.34 करोड़हो गया जो कि पिछले साल के इसी क्वार्टर में 272.05 करोड़ से 29.15% ज्यादा है।

अपने एक्सपेंशन और मजबूत प्रदर्शन के कारण JSW नियो एनर्जी ने अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न प्रोवाइड किया है।

  • पिछले 5 सालों में 903.96%
  • पिछले 3 सालों में 226.72%
  • पिछले साल में 140.37%
  • पिछले 6 महीनों में 45.92%
  • पिछले 3 महीनों में 16.08%

यह भी देखिए: Top 3 Green Energy स्टॉक जो आपको मिलेंगे ₹50 रुपए से कम कीमत पर, दे सकते हैं बढ़िया मुनाफा

2 thoughts on “JSW नियो एनर्जी ने अपने शानदार परफॉर्मन्स और स्ट्रांग फाइनेंसियल से सभी इन्वेस्टरों को दिया चौंकाया”

Leave a comment