ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला बड़ा आर्डर जिससे दिया शानदार रिटर्न
6 सितंबर को वीकली क्लोजिंग पर भारतीय शेयर बाजार में कई वोलटालिटी देखने को मिली है। लेकिन इंजीनियरिंग कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में ओपनिंग बेल से ही लगातार सर्ज देखने को मिला। इसके कारण कंपनी के शेयर ने अपने 52 हफ्ते का नया हाईएस्ट टच किया। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी कंपनी के बारे में और जानेंगे इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी के फाइनेंसियल और स्टॉक परफॉर्मन्स और कैसे आप भी इस मुनाफा कमा सकते हैं।
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के बारे में जानें
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो इंजीनियरिंग, पुरक्योर्मेंट और कंस्ट्रक्शन में एक्सपेर्टीज़ रखती है। यह पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर, केबल और ऑइल और गैस पाइपलाइन जैसे सेक्टर में काम करती है। कंपनी नई रेलवे लाइनों की इंस्टालेशन, ट्रैक डॉबलिंग और ट्रिपलिंग, टनल वेंटिलेशन, ट्रांसमिशन लाइन, सबस्टेशन, पानी की पाइपलाइन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹25,720.41 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹998.45 है। इसके शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹1,040 है जबकि लोवेस्ट ₹550.05 है। रिटर्न की बात करें तो KEC इंटरनेशनल लिमिटेड ने 5 साल में 306.42% का रिटर्न, 1 साल में 47.18% का रिटर्न, 6 महीने में 42.25% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।
कंपनी ने दिखाई 2 दिनों में 7% से ज्यादा की ग्रोथ
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर ने पिछले दो दिनों में काफी ग्रोथ दिखाई है। 4 अगस्त को कंपनी का शेयर ₹933 पर क्लोज हुआ लेकिन 5 अगस्त को ₹950.25 पर ओपन हुआ। इसके शेयर में ग्रोथ जारी रही और यह ₹987 पर क्लोज हुआ। शेयर में तेजी जारी रही और 6 अगस्त को शेयर ₹1,017.60 पर ओपन हुआ जो 5 अगस्त से 6 अगस्त के बीच 7.09% की ग्रोथ को दर्शाता है। आज के समय में शेयर की कीमत ₹995 है।
KEC इंटरनेशनल के शेयर में इस सर्ज का मेन कारण कंपनी को मिले ₹1,423 करोड़ के बड़े ऑर्डर को माना जा रहा है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे सऊदी अरब में 380KV ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टालेशन का ऑर्डर मिला है जिसके लिए उसे ₹1,423 करोड़ मिलेंगे।
यह भी देखिए: टॉप 5 सरकारी ग्रीन एनर्जी कंपनी जिनके शेयर दे रहे हैं तगड़ा रिटर्न, क्या आपको अब मिलेगा मुनाफा?