अब लगवाएं भारत का सबसे एडवांस्ड Luminous सोलर, जानिए सब्सिडी व कीमत

Luminous 6kW सोलर सिस्टम

बढ़ते एनर्जी के उपयोग के लिए बिजली जनरेट करने के लिए सोलर सिस्टम प्रणालियों का उपयोग किया जाता है। इसके उपयोग से फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता काफी कम होती है जिससे पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होता है। सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा करने के प्रोसेस से पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है। अगर आपको भी अपने घर के भारी बिजली के बिलों से राहत पानी है तो आप भी ल्यूमिनस का 6kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करेंगे।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट बनाती और बेचती है। इस कंपनी के सोलर इक्विपमेंट अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए 6-किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सोलर पैनल, एक सोलर इन्वर्टर और कई छोटे इक्विपमेंट की ज़रुरत पड़ेगी।

ल्यूमिनस 6kW सोलर पैनल की कीमत

अब लगवाएं सबसे एडवांस्ड ल्यूमिनस 6kW सोलर सिस्टम, जानिए कीमत और सब्सिडी
Source: The Conversation

एक सोलर सिस्टम में पावर प्रोडक्शन के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है। ये पैनल डायरेक्ट करंट में बिजली का प्रोडक्शन करते हैं जिसे बैटरी में स्टोर किया जा सकता है और इन्वर्टर के माध्यम से अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट किया जा सकता है। इन सोलर पैनलों की लागत सोलर सिस्टम की ओवरआल कॉस्ट को निर्धारित करती है।

  • ल्यूमिनस 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹250,000 तक जा सकती है।
  • ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ-कट सोलर पैनल की कीमत ₹300,000 रुपये तक जा सकती है।

ल्यूमिनस 6kW सोलर इन्वर्टर की कीमत

Luminous-10kw-on-grid-solar-panel
Source: IndiaMart

ल्यूमिनस PWM और MPPT दोनों टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कई वैरायटी में कई प्रकार के सोलर इनवर्टर ऑफर करता है। कंस्यूमर अपनी जरूरत और बजट के आधार पर सोलर इन्वर्टर का चयन कर सकते हैं।

ल्यूमिनस सोलरवर्टर प्रो पीसीयू 7.5 KVA/96V

यह सोलर इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी पर चलता है। इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट वोल्टेज रेटिंग 50A है। ल्यूमिनस सोलरवर्टर प्रो पीसीयू 7500VA तक का लोड आसानी से संभाल सकता है। इसे मैक्सिमम 7500 वॉट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल से कनेक्ट किया जा सकता है और इसके लिए इनपुट वोल्टेज रेंज 250 वोल्ट से 480 वोल्ट है। इस सोलर इन्वर्टर के लिए नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 96 वोल्ट है जिससे इसे 8 बैटरियों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव आउटपुट भी ऑफर करता है। ल्यूमिनस वेबसाइट पर इस सोलरवर्टर प्रो पीसीयू 7.5 KVA/96V की ऑफिसियल कीमत ₹150,000 है और ल्यूमिनस इसपर 2 साल की वारंटी भी ऑफर करता है।

लुमिनस सोलर बैटरियों की कीमत

इस सोलर सिस्टम में लगे इन्वर्टर को 8 बैटरियों से जोड़ा जा सकता है। आप अपने सौर मंडल में 100Ah या 150Ah की सोलर बैटरी इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है।
  • 150Ah ल्यूमिनस बैटरी की कीमत लगभग ₹20,000 है।

एडिशनल एक्सपेंस

मेन कॉम्पोनेन्ट के अलावा, एक सोलर सिस्टम को प्रोपीर इंस्टालेशन और कनेक्शन के लिए कई छोटे कॉम्पोनेन्ट की भी आवश्यकता होती है। सोलर पैनल माउंटिंग स्टैंड का उपयोग सोलर पैनलों को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है और सिस्टम को जोड़ने के लिए वायर की भी आवश्यकता होती है। प्रॉपर ऑपरेशन संचालन के लिए ACDB (अल्टरनेटिंग करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) का उपयोग किया जाता है। इन उपकरणों और उनकी इंस्टालेशन सहित टोटल कॉस्ट लगभग ₹40,000 तक हो सकती है।

ल्यूमिनस 6kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की कीमत जानिए

अब लगवाएं सबसे एडवांस्ड ल्यूमिनस 6kW सोलर सिस्टम, जानिए कीमत और सब्सिडी
Source: The Old House

ल्यूमिनस कंपनी सभी प्रकार के सोलर इक्विपमेंट बनाती है। सोलर सिस्टम की लागत की कैलकुलेशन उपयोग किए गए सभी कॉम्पोनेन्ट की कीमतों के आधार पर की जा सकती है। एक सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता हैं।

इस सिस्टम में दो प्रकार के सोलर इनवर्टर का उपयोग किया जाता है – PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग)। आप अपनी पसंद के अनुसार इस सिस्टम में सोलर बैटरियां भी कनेक्ट कर सकते हैं। ल्यूमिनस 6kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में ₹4,00,000 से ₹5,00,000 के बीच खर्च हो सकता है।

यह भी देखिए: अब सिर्फ ₹1,550 की EMI पर खरीदें सबसे बेस्ट सोलर कॉम्बो पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

1 thought on “अब लगवाएं भारत का सबसे एडवांस्ड Luminous सोलर, जानिए सब्सिडी व कीमत”

Leave a comment