जानिए कितने में लगेगा Eapro का 2kW सोलर सिस्टम, जानिए कीमत

Eapro 2kW सोलर सिस्टम

सोलर पैनल आज के बढ़ते सोलर एनर्जी शिफ्ट का सबसे बड़ा हिस्सा हैं जिससे आप बिना फॉसिल फ्यूल पर निर्भर होते हुए अपनी एनर्जी डिमांड को पूरा कर सकते हैं। अगर आपका डेली एनर्जी कंसम्पशन 10 यूनिट तक है तो आपके लिए एक 2kW का सोलर सिस्टम सूटेबल रहेगा। 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 10 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस कर सकता है जिससे आप ज्यादातर घर के इक्विपमेंट को ऑपरेट कर सकते हैं।

अगर आपको एक 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाना है तो Eapro जो भारत की सबसे पॉपुलर सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है उसका 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Eapro 2kW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट और सब्सिडी बेनिफिट के बारे में।

सोलर पैनल की कीमत

Eapro 2kW सोलर सिस्टम
Source: IndiaMart

Eapro दो प्रकार के सोलर पैनल बनाता है – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC (पैसिवेटेड एमिटर और रियर कॉन्टैक्ट) सोलर पैनल। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल अपनी एफिशिएंसी और सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनलों में आते हैं। यह सोलर पैनल अफोर्डेबल होते हैं और आसानी से आपके सोलर सिस्टम में कनेक्ट होकर सालों साल बिना बड़ी मेंटेनेंस के ऑपरेट होते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹60,000
Eapro 2750VA PWM सोलर इंवर्टर₹20,000
100Ah x 2 सोलर बैटरी₹18,000
एडिशनल एक्सपेंस₹10,000
टोटल कॉस्ट₹1,08,000

वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल ज्यादा एफ्फिसिएक्ट होते हैं और शानदार एफिशिएंसी ऑफर करते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में। यह कम स्पेस में इंस्टॉल हो सकते हैं और ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम हैं, वहीँ यह पैनल मेहेंगे भी होते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की तुलना में।

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल₹70,000
Eapro 3KVA/24V MPPT सोलर इंवर्टर₹24,000
150Ah x 2 सोलर बैटरी₹26,000
एडिशनल एक्सपेंस₹10,000
टोटल कॉस्ट₹1,30,000

Eapro 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए, आप 250 वाट कैपेसिटी वाले 8 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का उपयोग कर सकते हैं जिनकी कीमत लगभग ₹60,000 पड़ेगी। 2kW कैपेसिटी सोलर सिस्टम में मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कॉस्ट आपको लगभग ₹70,000 पड़ेगी। Eapro 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में आप Eapro के 335W के 6 सोलर पैनल उपयोग में ले सकते हैं।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Eapro 2kW सोलर सिस्टम
Source: IndiaMart

सोलर सिस्टम में उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनल सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। यह इलेक्ट्रिकल एनर्जी डायरेक्ट करंट की फॉर्म में पावर जनरेट करते हैं। यहाँ सोलर इन्वर्टर काम में आते हैं जो सोलर पैनलों से प्राप्त डायरेक्ट करंट को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। सोलर इन्वर्टर भी दो टेक्नोलॉजी में आते हैं – PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) जिसे आप अपने बजट के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं।

1. Eapro सोलर 2750VA

यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर है जो मैक्सिमम 3200 वॉट के सोलर पैनल को एकोमोडेट कर सकता है। इस इन्वर्टर 2500 VA का मैक्सिमम लोड हैंडल कर सकता है। इस सोलर इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट है और इसमें 2 सोलर बैटरी कनेक्ट की जा सकती हैं। इसका VOC (वोल्टेज ओपन सर्किट) 88V है। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹20,000 है और 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

2. Eapro 3kVA/24V सोलर इन्वर्टर

यह सोलर इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी को यूज़ करता है और सोलर पैनल से प्राप्त करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल करने में सक्षम है। इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 100 एम्पेयर है। यह सोलर इन्वर्टर 110V की VOC और 3000 वाट के मैक्सिमम कैपेसिटी के सोलर पैनल को एकोमोडेट करने में सक्षम है। यह सोलर इन्वर्टर 2400 वॉट तक का लोड हैंडल कर सकता है। इसका नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट है और यह 2 सोलर बैटरी को सपोर्ट कर सकता है। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹24,000 है और 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

सोलर बैटरी की कीमत

Eapro 2kW सोलर सिस्टम
Source: IndiaMart

Eapro 2kW के सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाली बैटरियों की कीमत उनकी कैपेसिटी और मनुफैक्टर ब्रांड पर निर्भर करती है।

  • Eapro 100Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹9,000
  • Eapro 150Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹13,000
  • Eapro 170Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹16,000

एडिशनल एक्सपेंस

सोलर पैनलों के अलावा आपको एडिशनल इक्विपमेंट जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, पैनल स्टैंड, वायर लाइटिंग अरेस्टर और अन्य एक्सेसरी का उपयोग किया जाता है। इन एक्सेसरी का उपयोग सोलर सिस्टम की सेफ्टी और फ्लूइड कनेक्शन एस्टेबिलिश करने के लिए किया जाता है। इन एडिशनल इक्विपमेंट की कॉस्ट में तकनीशियन की पेमेंट भी ऐड होती है और इनकी कीमत आपको लगभग ₹10,000 तक हो सकती है।

यह भी देखिए: जानिए अपने सोलर पैनल को साफ करने के सबसे बढ़िया तरीके और क्या हैं इसके फायदे

Leave a comment