अब अपने सोलर सिस्टम पर पाएं डबल सब्सिडी, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

अब अपने सोलर सिस्टम पर पाएं डबल सब्सिडी

अब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाकर भारी बिजली के बिलों को खत्म कर सकते हैं। भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर देश की रेवेवबले एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। नई सोलर स्कीम के तहत नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने और मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवा कर दोगुनी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

सरकार का लक्ष्य देश भर के 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगवाना है जिससे लोगों को एनवायर्नमेंटल फ्रेंडली बिजली मिल सके। इस योजना के तहत 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी दी जाती है। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से पैदा होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है जिससे बिजली बिल में काफी कमी आती है।

सोलर सब्सिडी कैसे पाएं?

अब अपने सोलर सिस्टम पर पाएं डबल सब्सिडी, जानिए पूरा प्रोसेस
Source: SolaireGen

1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए छत पर 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है। एप्लीकेशन करने के लिए बिजली बिल पर कंस्यूमर नंबर संख्या का उपयोग किया जाना चाहिए। आप सोलर इक्विपमेंट केवल राज्य DISCOM में लिस्टेड रेजिस्टर्ड सोलर वेंडर से ही खरीद सकते हैं।

बिना सब्सिडी के एक 2 किलोवाट के सौर सिस्टम के लिए टोटल कॉस्ट ₹,120,000 तक हो सकती है। केंद्र सरकारइस सिस्टम पर ₹60,000 की सब्सिडी प्रदान करती है और राज्य सरकार ₹34,000 प्रदान करती है तो टोटल ₹94,000 की सब्सिडी इस सिस्टम पर मिलेगी आपको। इस प्रकार, आपको केवल ₹26,000 खर्च करने की आवश्यकता है जिसका अर्थ है कि आपको 78% सब्सिडी मिलती है।

सब्सिडी डिटेल्स

सिस्टम कैपेसिटीकेंद्र सरकार की सब्सिडीराज्य सरकार की सब्सिडीटोटल सब्सिडी
1kW₹30,000₹17,000₹47,000
2kW₹60,000₹34,000₹94,000
3kW₹78,000₹51,000₹129,000

सोलर पैनल सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें?

seci-invites-bids-for-12-gw-ists-connected-project-storage
Source: ET

सबसे पहले रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल – MNRE https://pmsuryaghar.gov.in/ के माध्यम से रेजिस्टर्ड सोलर वेंडर से जुड़ें। एप्लीकेशन के बाद रिलेटेड अधिकारी डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। फिरसोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा और नेट मीटरिंग सेटअप की जाएगी। इसके बाद वेंडर ऑफिसियल पोर्टल पर पूरी रिपोर्ट अपलोड करेगा।

वेरिफिकेशन के बाद सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली मुफ्त में मिलेगी जिससे बिजली के बिल में काफी कमी आएगी। सोलर सिस्टम का लाइफस्पैन काफी लंबा होता है तो आप 25 से 30 साल तक बिना किसी परेशानी के अपने सोलर सिस्टम का उपयोग करके मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी देखिए: Eapro के 5kW सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है? पूरी जानकारी लीजिए

1 thought on “अब अपने सोलर सिस्टम पर पाएं डबल सब्सिडी, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई”

Leave a Comment