सबसे किफायती 6kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए

सबसे अफोर्डेबल 6kW सोलर सिस्टम

पावर कट और बढ़ती गर्मी की वजह से सोलर पैनल इंस्टालेशन पर कई नागरिकों रुझान बढ़ रहा है। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी का सोर्स है जिसे एक क्लीन एनर्जी सोर्स कहा जाता है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और न ही पर्यावरण को कोई नुक्सान पहुँचता है। आजकल सोलर पैनल सभी उपयोग कर रहे हैं, इससे बिजली के भारी बिलों से राहत मिलती है और कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है। अगर आप सोलर पैनल इंस्टॉल करने का सोच रहे हों तो 6kW का सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट होगा, इससे आप अपने घर के कई एप्लायंस चला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत के सबसे अफोर्डेबल 6kW सोलर सिस्टम के बारे में और इसकी क्या कीमत होती है।

सोलर पैनल की कीमत

सबसे अफोर्डेबल 6kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Magicbricks

आज के मार्केट में तीन तरीके के सोलर पैनल अवेलेबल हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेसियल। यह पैनल अलग-अलग एफिशिएंसी और कीमत में मौजूद है जिससे आप अपने बजट के अनुसार अपने सोलर सिस्टम में लगा सकते हैं। सोलर पैनल आपको बिजली जनरेट करनेट में मदद करते हैं जिसमे अगर 6 किलोवाट सोलर सिस्टम में अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो उसमे लगभग ₹1.60 लाख का खर्च आता है।

अगर आपको आपके सोलर सिस्टम में हाई एफिशिएंसी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल यूज़ करना चाहते हैं तो आप मोनो PERC सोलर पैनल को ले सकते हैं। यह पैनल हाई एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और कम धुप में भी बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की तुलना में ज्यादा मेहेंगे और ज्यादा केपेबल होते हैं। अगर आप मोनो PERC सोलर पैनल अपने सोलर सिस्टम में लगाते हैं तो आपको लगभग ₹1.80 लाख का खर्चा आएगा।

वहीँ अगर आप सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आप बाइफेसियल सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। यह पैनल मोनो PERC पैनलों से भी मेहेंगे होते हैं और दोनों साइड से सोलर एनर्जी को ट्रैप करते हैं और बिजली जनरेट करते हैं। बाइफेसियल सोलर पैनल सबसे एडवांस्ड और बेहतरीन सोलर पैनल होते हैं और अपनी हाई एफिशिएंसी और हाई एनर्जी प्रोडक्शन के लिए जाने जाते हैं। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम में बाइफेसियल सोलर पैनलों के साथ आपको लगभग ₹2 लाख का खर्चा आएगा।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

सबसे अफोर्डेबल 6kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Nirmal Infinite Power

आपके सोलर सिस्टम का कम्पलीट कॉस्ट आपके चुने गए सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और इंस्टालेशन कॉस्ट जैसे फैक्टर पर निर्भर करता है। इसमें एडिशनल कॉम्पोनेन्ट और कई सेफ्टी डिवाइस मौजूद है जो आपकी ओवरआल सिस्टम की कॉस्ट पर काफी एफेक्ट पड़ता। है

एक 6kW सोलर सिस्टम हर दिन कम से कम 30 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस कर सकता है और महीने में 900 यूनिट तक की बिजली प्रोडूस करने में सक्षम है। इससे आप हर महीने कम से कम ₹10,000 तक की बचत कर सकते हैं और क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी का बेनिफिट ले सकते हैं। एक 6kW सोलर सिस्टम की कम्पलीट कॉस्ट आपको लगभग ₹3 से ₹4 लाख पड़ेगी।

एक 6kW सोलर सिस्टम के लिए आपको 7.5kVA कैपेसिटी के सोलर इन्वर्टर की ज़रुरत होगी जो आसानी से आपके बिजली के लोड को हैंडल कर सकता है। आप दो टाइप के सोलर इन्वर्टर लगा सकते हैं अपने बजट के अनुसार। PWM या MPPT टेक्नोलॉजी जो अलग-अलग कीमत पर बाजार में अवेलेबल हैं। PWM टेक्नोलॉजी ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी है इन्वर्टर में और MPPT लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जो कम एनर्जी लॉस में ज्यादा बिजली को कन्वर्ट करने में सक्षम है। MPPT टेक्नोलॉजी वाले सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर से ज्यादा मेहेंगे होते हैं, ये आपको बाजार में ₹70,000 से ₹80,000 के बीच मिल जाएंगे।

सोलर बैटरी की कीमत

Cellcronic-solar-battery
Source: Cellcronic

सोलक्रोनिक 5 किलोवाट अल्ट्रा सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹80,000 से ₹85,000 के बीच है। इस सोलर इन्वर्टर का उपयोग रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों सेक्टर में 5 किलोवाट तक के लोड को ऑपरेट करने के लिए किया जा सकता है। इसे टोटल 6.4 किलोवाट तक की कैपेसिटी के सोलर पैनलों से कनेक्ट किया जा सकता है। इस सोलर इन्वर्टर से आम तौर पर चार सोलर बैटरियां जुड़ी होती हैं। अगर आपको ज्यादा बैकअप पावर की नीड है तो आप आठ बैटरियां तक कनेक्ट कर सकते हैं। यह सोलर इन्वर्टर अपनी हाई एफिशिएंसी के लिए पॉपुलर है।

आज के बाज़ार में कई सोलर बैटरियाँ उपलब्ध हैं जिनमें लेड-एसिड बैटरियाँ सबसे ज्यादा उपयोग की जाती हैं।

  • 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹10,000 है.
  • 150Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है.
  • 200Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹20,000 है।

ज्यादा एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरियों का उपयोग सोलर सिस्टम में भी किया जा सकता है, लेकिन वे ज्यादा महंगी होती हैं। हालाँकि, इन बैटरियों का उपयोग लॉन्ग-पीरियड तक किया जा सकता है और ये हाई कैपेसिटी और एफिशिएंसी ऑफर करती हैं।

यह भी देखिए: 6 पावरफुल डिवाइस जो काम करेंगे सोलर एनर्जी पर, जानिए कमाल के ऑफर

2 thoughts on “सबसे किफायती 6kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए”

Leave a comment