नई PM-KUSUM में मिलने वाली सोलर सब्सिडी की पूरी जानकारी लीजिए

नई PM-KUSUM सोलर पंप सब्सिडी योजना

बिजली की कमी और बढ़ती लागत के कारण भारत में किसानों के लिए सिंचाई एक बड़ी चुनौती है। सोलर एनर्जी इस समस्या का एक सस्टेनेबल और किफायती सलूशन प्रदान करती है। सबमर्सिबल पंपों के लिए सोलर पैनल इंस्टॉल करके, किसान बिजली पर अपनी निर्भरता कम कर सकते हैं और अपनी सिंचाई की कॉस्ट कम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम सबमर्सिबल पंपों के लिए सोलर पैनलों के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM)

नई PM-KUSUM में मिलने वाली सोलर सब्सिडी की पूरी जानकारी लीजिए
Source: World Pumps

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) योजना के तहत, किसान सोलर पंप सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

कॉम्पोनेन्ट B

  • स्टैंडअलोन सोलर पंप: किसान 7.5HP तक की कैपेसिटी वाले सोलर पंप के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एक 30% सेंट्रल फाइनेंसियल असिस्टेंस (CFA), 30% राज्य सरकार सब्सिडी, कॉस्ट का बचा हुआ 40% किसान को बैंक फाइनेंसिंग के विकल्पों के साथ वहन करना होगा।

कॉम्पोनेन्ट C

  • ग्रिड-कनेक्टेड पंपों का सोलराइजेशन: किसान ग्रिड-कनेक्टेड पंपों के सोलराइजेशन के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 30% सेंट्रल फाइनेंसियल असिस्टेंस (CFA), 30% राज्य सरकार सब्सिडी मिलेगी और बाकी का 40% किसानो को देना होगा।

फाइनेंसियल असिस्टेंस और सब्सिडी रेट

PM-KUSUM योजना सोलर पंप और बाकी सिंचाई इक्विपमेंट के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रदान करती है। सब्सिडी की राशि किसान द्वारा चुनी गई विशिष्ट योजना और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी रेट पर निर्भर करती है। किसान इस योजना के लिए पीएम-कुसुम वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

सबमर्सिबल पंपों के लिए सोलर पैनलों के लाभ

Solar-irrigation
Source: Difful Solar Pumps

सोलर पंप ट्रेडिशनल बिजली पर निर्भरता कम करते हैं जिससे किसानों को बिजली बिल बचाने में मदद मिलती है। सोलर पंप सिंचाई लागत को काफी कम कर सकते हैं क्योंकि वे मुफ्त सोलर एनर्जी का उपयोग करते हैं। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल सोर्स है जो एनवायर्नमेंटल एफेक्ट को कम करता है और सस्टेनेबल कृषि प्रैक्टिस को बढ़ावा देता है। पीएम-कुसुम जैसी सरकारी योजनाएं किसानों के लिए सोलर पंप सिस्टम को किफायती बनाने के लिए पर्याप्त फाइनेंसियल असिस्टेंस ऑफर करती हैं।

सब्सिडी के लिए ऐसे अप्लाई करें

सबमर्सिबल पंपों के लिए सोलर पैनलों पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले पीएम-कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर जाएं। इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और घटक (B या C) के लिए एप्लीकेशन फॉर फिल करें। इसके बाद ज़मीन के ओनरशिप प्रूफ, बैंक डिटेल्स और आइडेंटिटी जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रोवाइड करें। एप्लीकेशन जमा होने के बाद इसका रिव्यु किया जाएगा और अप्रूवल मिलने पर सब्सिडी ऑफर की जाएगी।

यह भी देखिए: नई PM Kusum योजना के बारे में जानें पूरी डिटेल और उठाएं फायदा भारी सब्सिडी का

1 thought on “नई PM-KUSUM में मिलने वाली सोलर सब्सिडी की पूरी जानकारी लीजिए”

Leave a Comment