जानिए आपके सोलर सिस्टम के लिए कौनसी बैटरी रहेगी सबसे बढ़िया, मिलेगी किफायती कीमत पर

अपने सोलर सिस्टम के लिए सबसे बढ़िया सोलर बैटरी चुनें

सोलर एनर्जी पर्यावरण के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ आपकी बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने का एक बेहतरीन ऑप्शन ऑफर करती है। सोलर पैनल सिस्टम लगाकर आप ग्रिड बिजली पर अपनी निर्भरता को काफ़ी हद तक कम कर सकते हैं और अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम का एक इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट सोलर बैटरी है जो सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को बाद में उपयोग के लिए स्टोर करता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे बेस्ट सोलर बैटरी के बारे में और आपके घर की पावर कंसम्पशन के आधार पर सबसे सही सोलर इन्वर्टर बैटरी कैसे चुनें।

सोलर बैटरी कितने टाइप में आती है?

here-is-how-you-can-calculate-your-inverter-battery-backup-time

अपने सोलर सिस्टम के लिए सबसे बढ़िया सोलर बैटरी चुनें और लम्बा पावर बैकअप पाएं
Source: Tata Green

ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी पावर बैकअप के लिए ज़रूरी होती हैं। बाज़ार में अवेलेबल दो टाइप की सोलर बैटरी हैं। पहली है लेड-एसिड बैटरी जो ज़्यादा तरडशनल और सस्ती होती हैं। लेकिन इन्हें रेगुलर मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है और लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में इनकी लाइफ भी कम होता है।

दूसरी आती हैं लिथियम-आयन बैटरियाँ जो मॉडर्न बैटरियाँ लेड-एसिड बैटरियों की तुलना में अधिक एफ्फिसिएंट और लॉन्ग लाइफ ऑफर करती हैं, लेकिन लेद एसिड की तुलना में मेहेंगी भी होगी हैं।

सही बैटरी कैपेसिटी की कैलकुलेशन कैसे करें?

आपके सोलर इन्वर्टर के परफॉरमेंस और लाइफसाइकिल आपके द्वारा चुनी गई बैटरी की क्याप्सित्य पर काफी निर्भर करता है। बैटरी की क्षमता एम्पीयर-आवर (Ah) में मापी जाती है। अपने घर के लिए सूटेबल बैटरी कैपेसिटी सेट करने के लिए आप इस फार्मूला का उपयोग कर सकते हैं।

बैटरी कैपेसिटी (Ah) = बिजली की आवश्यकता (W) x बैकअप आवर / बैटरी वोल्टेज (V)

अगर आपको 5 घंटे के लिए 330 वाट बिजली की आवश्यकता है और आपकी बैटरी वोल्टेज 12 वोल्ट है तो आपको 137Ah बैटरी की आवश्यकता होगी। सोलर सिस्टम आपकी स्पेसिफिक बिजली आवश्यकताओं के आधार पर 80Ah, 100Ah, 150Ah या 200Ah कैपेसिटी वाली बैटरियों का उपयोग करते हैं।

सही सोलर इन्वर्टर बैटरी चुनने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

आप अपनी डेली पावर कंसम्पशन की जानकारी लें और पिछले कुछ महीनों के अपने बिजली बिलों को देख के बैटरी कैपेसिटी सेट कर सकते हैं। अपनी दैनिक बिजली की खपत के आधार पर सही कैपेसिटी वाली बैटरी चुनें। 4-5 घंटे के बैकअप के लिए आपको ऐसी बैटरी की नीड होगी जिसकी कैपेसिटी आपकी डेली पावर की नीड से दोगुनी हो।

फिर लेड-एसिड बैटरी, ट्यूबलर लेड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी में से चुनें। इन्वर्टर की कैपेसिटी वोल्ट-एम्पीयर (VA) में मापी जाती है। VA रेटिंग वाला इन्वर्टर चुनें जो आपके इलेक्ट्रिकल डिवाइस की टोटल VA रेटिंग से मैच खाता हो।

यह भी देखिए: नई टेक्नोलॉजी के इस सोलर पैनल के साथ अब रात को भी बानगी बिजली, जानिए कीमत

1 thought on “जानिए आपके सोलर सिस्टम के लिए कौनसी बैटरी रहेगी सबसे बढ़िया, मिलेगी किफायती कीमत पर”

Leave a comment