500W का सोलर पैनल लगवाते वक़्त जरूर जान लें ये बातें, जानिए कोनसी ब्रांड रहेगी बढ़िया व किफायती

अपने सोलर सिस्टम में इंस्टॉल करें 500W के सबसे बढ़िया सोलर पैनल

आज रूरल और अर्बन दोनों एरिया में सोलर एनर्जी का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी ज़्यादा समस्याएँ आती हैं और आजकल पावर कट होना आम बात हो गया है। ऐसी कंडीशन में सोलर पैनल का उपयोग आपकी बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है।

एक हाई-परफॉरमेंस 500-वाट सोलर पैनल खरीद कर आप अपने घर के लिए एक मध्यम साइज का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एक 500 वाट के सोलर पैनल की क्या कीमत होगी और कैसे आप इससे सबसे एफिसिएंट सोलर सिस्टम बना सकते हैं।

500-वाट सोलर पैनल की कीमत

Waaree-535-watt-bifacial-solar-panel

अपने सोलर सिस्टम में इंस्टॉल करें 500W के सबसे बढ़िया सोलर पैनल, जानिए बाजार में अवेलेबल 500W सोलर पैनल
Source: LT SuFin

किसी भी सोलर पैनल की कीमत मनुफक्टोरे ब्रांड, सोलर पैनल के टाइप और अन्य फैक्टर पर निर्भर करती है। आज कई सोलर ब्रांड अवेलेबल हैं जो सोलर इक्विपमेंट बनाते और बेचते हैं। सोलर पैनल तीन टाइप के होते हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफ़ेशियल सोलर पैनल।

आज बाजार में कई सोलर पैनल ऑफर किए जाते हैं।

लूम सोलर के शार्क सीरीज के 440 वाट मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल की कीमत ₹15,000 है, ल्यूमिनस मोनो PERC 550 वॉट सोलर पैनल की कीमत ₹16,000 है, वहीँ शार्क बाई-फेशियल सोलर पैनल 440-530 वॉट के सोलर पैनल की कीमत ₹30,000 होगी और ब्लूबर्ड सोलर 395W/24V मोनो PERC क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹15,000 है।

अगर आप अलग-अलग कैपेसिटी वाले सोलर पैनल के साथ 500 वॉट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप पांच 100 वॉट के सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

500 वॉट के सोलर पैनल के फीचर्स

ये सोलर पैनल हाई एफिसिएंसी के साथ अवेलेबल होते हैं जो सनलाइट को एलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। आप आज कई टाइप के सिस्टम लगा सकते हैं। एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में प्रॉपर साइज की बैटरी के साथ 500 वॉट के सोलर पैनल का इस्तेमाल करके 8 से 10 घंटे का बैकअप मिलता है। ये पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेसियल टेक्नोलॉजी में अवेलेबल हैं जो बाजार में आसानी से मिल सकते हैं। ये आपके घर या बिज़नेस की बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।

500-वाट सोलर पैनल के उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ?

यह सोलर पैनल घर में सीलिंग फैन, 4-5 LED बल्ब और एक टीवी को पावर दे सकता है। इसका उपयोग एक मध्यम साइज के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है और पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी जोड़ी जा सकती है। एक 500-वाट पैनल को दूसरे पैनल के साथ कनेक्ट करके एक बड़ा सोलर सिस्टम बनाया जा सकता है जिससे ज़्यादा इलेक्ट्रिकल एप्लायंस चलाए जा सकते हैं।

यह भी देखिए: अब आप भी आसान किस्तों पर लगवा सकते हैं अपने घर सोलर पैनल, बिजली के बिल की होगी छुट्टी

1 thought on “500W का सोलर पैनल लगवाते वक़्त जरूर जान लें ये बातें, जानिए कोनसी ब्रांड रहेगी बढ़िया व किफायती”

Leave a comment