अपने सोलर सिस्टम के लिए सबसे बेस्ट सोलर पैनल चुनें
सोलर एनर्जी को अक्सर फ्यूचर की एनर्जी के नाम से भी जाना जाता है, यह एक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और इसके उपयोग से आप मुफ्त में एनर्जी प्रोड्यूस कर सकते हैं। अगर आप भी आज के समय में सोलर एनर्जी का उपयोग करके बिजली जनरेट करना चाहते हैं तो सोलर पैनलों के ज़रिए ऐसा किया जा सकता है।
आज बाजार में कई ब्रांड अलग-अलग टाइप के सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी ऑफर करते हैं जिसके कारण हर बजट का ग्राहक मुफ्त बिजली पैदा करके अपनी एनर्जी की नीड्स को पूरा कर सकता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनलों के बारे में और जानेंगे कोन सा सोलर पैनल आपके सिस्टम के लिए सबसे बढ़िया होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
कौनसा सोलर पैनल आपके सिस्टम के लिए सबसे बढ़िया होगा?
सोलर पैनल लगाने से पहले पैनल के सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट की जानकारी होनी चाहिए। सोलर पैनल सोलर सेल से बने होते हैं जिन्हें फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है। यह PV सेल फोटोवोल्टिक इफ़ेक्ट से बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं। एक सोलर सेल सनलाइट को कैप्चर करके उसे बिजली में कन्वर्ट करते हैं। सोलर सेल बाजार में आज दो मेन टाइप में अवेलेबल हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले पैनल टेक्नोलॉजी में आते हैं। यह पैनल अपनी सस्ती कीमत और बढ़िया एफिसिएंसी ऑफर करने के लिए जाने जाते हैं। यह पैनल M0 से M3 सोलर सेल का उपयोग करके मनुफैक्टर किए जाते हैं जिनमें M2 सेल आज सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते हैं। कुछ मैन्युफैक्चरर M3 सेल का उपयोग करके पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल भी बना रहे हैं।
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
मोनोक्रिस्टलाइन पैनल सबसे ज्यादा एफिसिएंसी ऑफर करते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में ज्यादा मेहेंगे भी होते हैं। यह पैनल M4 से M12 सोलर सेल का उपयोग करके बनाए जाते हैं। ये पैनल शानदार एफिसिएंसी के साथ लॉन्ग-टर्म परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। आज के समय में M6 (160mm) सोलर सेल मोनोक्रिस्टलाइन पैनलों के लिए वाइडली उपयोग किए जाते हैं लेकिन जल्द ही M12 (210mm) सोलर सेल बाजार में अवेलेबल होंगे।
सोलर पैनल का साइज
सोलर पैनल इन स्टैंडर्ड साइज में अवेलेबल हैं।
335W पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल और 400W से 450W मोनोक्रिस्टलाइन पैनल का साइज 1960 x 990 मिलीमीटर होता है और उनका वेट लगभग 22.5 किलोग्राम तक हो सकता है। वहीँ 500W से 550W पैनल 2384 x 1096 मिलीमीटर के साइज में आते हैं और इनका वेट लगभग 30 किलोग्राम होता है। वहीँ 600W के पावरफुल पैनल का साइज 2172 x 1303 मिलीमीटर होता है जिसमें 60 सोलर सेल का उपयोग किया जाता है।
सोलर पैनल चुनना कई फैक्टर पर निर्भर करता है, इसमें एफिसिएंसी, कॉस्ट, और फीचर्स शामिल हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल सस्ते होते हैं और सबसे ज्यादा उपयोग में किए जाने वाले पैनलों में से एक हैं। वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन पैनल ज्यादा एफिसिएंट होते हैं और बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं लेकिन पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में ज्यादा महंगे भी होते हैं। आप अपने बजट के आधार पर सोलर पैनल चुन सकते हैं और कम से कम 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी प्राप्त करके लॉन्ग-टर्म बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: यह कंपनी लगा रही है मुफ्त में सोलर पैनल, जानिए कैसे आप भी उठा सकते हैं लाभ
1 thought on “जानिए कोनसे सोलर पैनल रहेंगे आपके लिए सबसे बढ़िया, देखिये किफायती पैनल और बढ़िया ऑफर”