इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के स्टॉक ने दिया इन्वेस्टरों को कमाल का रिटर्न, अब दोबारा आएगा इन्वेस्ट करने का समय

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस भारतीय कंपनी ने दिया बढ़िया रिटर्न

भारत में रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का तेज़ी से एक्सपेंशन किया जा रहा है नए पावर प्रोजेक्ट और रूफटॉप सोलर के ज़रिए। इस बढ़ते सेक्टर में कई कंपनियां उभर कर आई हैं जिनके स्टॉक ने बेहतरीन रिटर्न के साथ इन्वेस्टर्स का मनोबल बढ़ाया है देश के उन्नत भविष्य में हिस्सेदारी लेने के लिए।

ऐसी ही एक कंपनी है जिसका नाम KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है, इस कंपनी ने इन्वेस्टर्स को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में यह कंपनी भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भारत के कई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के ऑपरेशन, डेवेलपमेंट और मेंटेनेंस में बिज़नेस करती है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे KPI ग्रीन एनर्जी के फाइनेंसियल और स्टॉक परफॉरमेंस के बारे में और जानेंगे कैसे आप भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

KPI ग्रीन एनर्जी के बारे में जानें

Kpi-green-energy-limited-financial-and-stock-performance

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस भारतीय कंपनी ने इन्वेस्टर्स को दिया 4,000% से ज्यादा का रिटर्न, डिटेल्स जानें
Source: KPI Group

KPI ग्रीन एनर्जी भारत की लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। यह कई कमर्शियल सेक्टर में काम करती है और सोलर एनर्जी प्रोवाइड करती है। कंपनी, अपने “सोलरिज्म” ब्रांड के अंडर, सोलर एनर्जी प्लांट के डेवेलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, ओनरशिप, ऑपरेशन और मेंटेनेंस करती है। यह एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) और एक कैप्टिव बिजली प्रोड्यूसर के रूप में काम करती है। KPI ग्रीन एनर्जी अपने सोलर प्लांट से जनरेट की गई बिजली को अलग-अलग यूनिट्स और बिज़नेस को बेचती है।

आज के समय में कंपनी का मार्किट कैप ₹11,927.63 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹908.70 है, इसके स्टॉक का 52 वीक का हाईएस्ट ₹1,118 है और लोवेस्ट ₹255.46 है। इसने 3 साल में 4,131.43% का शानदार रिटर्न दिया है, 1 साल में 195.34% का रिटर्न, और 6 महीने में 4.10% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।

कंपनी को मिले लेटेस्ट आर्डर के बारे में जानें

KPI ग्रीन एनर्जी अपने हाई क्वालिटी वर्क के कारण कई इम्पोर्टेन्ट ऑर्डर हासिल कर रही है। हाल ही में इसकी सब्सिड़िआरी कंपनी सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को भी काफी ऑर्डर मिले हैं। इस सब्सिडियरी कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर बिजनेस सेगमेंट के तहत 13.30 मेगावाट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वाले सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को एक्सेक्यूट करने के लिए लेटर ऑफ़ इंटेंट मिला है।

ये ऑर्डर सुमिकॉट लिमिटेड, एकता प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड, राधिका फैब्रिक्स और संजोपिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जैसे कई कंपनियों से मिले हैं। प्रोजेक्ट को स्टेप्स में डेवेलप किया जाएगा जिसके FY2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। ये ऑर्डर KPI ग्रीन एनर्जी का मार्केट शेयर बढ़ाएंगे और कंपनी को इंडस्ट्री में एक स्ट्रांग प्रजेंस एस्टेबिलिश करने में भी मदद करेंगे।

KPI ग्रीन एनर्जी का बिज़नेस एक्सपेंशन और अकुइसिशन

KPI ग्रीन एनर्जी अपने बिज़नेस को एक्सपैंड करने के लिए, अपने काम की क्वालिटी में इम्प्रूव करने के लिए, टाइमली ऑर्डर डिलीवरी के लिए नई कंपनियों एक्वायर कर रही है। 25 जुलाई 2024 को कंपनी ने अनाउंस किया कि कंपनी ने अपनी कम्प्लीटली-ओन्ड सब्सिडियरी केपी पार्क सनबीट के माध्यम से मियानी पावर इंफ्रा एलएलपी में स्टेक हासिल किया है। KPI ग्रीन एनर्जी ने अपना खुद का कैपिटल का उपयोग करके 99% स्टेक हासिल किया है जबकि इसकी सब्सिडियरी कंपनी ने बचा हुआ 1% का अकुइसिशन किया है।

ये भी देखिए: Suzlon Energy के शेयर ने पिछले पांच सालों में दिया 2000% से ज्यादा का रिटर्न, जानिए नए प्रोजेक्ट की डिटेल

2 thoughts on “इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के स्टॉक ने दिया इन्वेस्टरों को कमाल का रिटर्न, अब दोबारा आएगा इन्वेस्ट करने का समय”

Leave a comment