माइक्रोटेक का 9kW सोलर सिस्टम लगाना हुआ और भी सस्ता
माइक्रोटेक भारत की एक लीडिंग कंपनी है इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट सेक्टर में जो जानी जाती है अपने रिलाएबल और ददूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए। अगर आप एक बड़ा सोलर सिस्टम अपने घर या ऑफिस में लगाने का सोच रहे हैं तो माइक्रोटेक का 9kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे माइक्रोटेक के 9kW सोलर सिस्टम के पूरे इंस्टालेशन प्रोसेस के बारे में इसका पूरा कॉस्ट एनालसिस जिससे आपको आसानी हो अपने सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद।
माइक्रोटेक कई टाइप के सोलर पैनल को मनुफैक्टर करता है और बेचता है। इसके पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन दोनों पैनल शामिल हैं। इसके अलावा यह कंपनी सोलर इन्वर्टर और कई रेंज की बैटरी भी बनाता है ताकि कंस्यूमर को कहीं और जाने का सोचना ही न पड़े और एक ही जगह पर पूरे सिस्टम के इक्विपमेंट मिल जाएं।
9kW सोलर सिस्टम के लिए इक्विपमेंट
सोलर सिस्टम लगवाने से पहले आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट में बिजली के लोड की जानकारी होना जरूरी है। यह जानकारी इलेक्ट्रिक ग्रिड मीटर या बिजली बिल से प्राप्त की जा सकती है, और आप इसकी कैलकुलेशन अपने घर में उपयोग किए जाने वाले एप्लायंस की रेटिंग के आधार पर भी कर सकते हैं। अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी लोड प्रतिदिन 40 से 45 यूनिट तक है तो आप 9 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
एक 9 किलोवाट के सोलर सिस्टम में यूजर्स माइक्रोटेक के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसी के साथ आप माइक्रोटेक के HI-END MPPT PCU 10070/120V सोलर इन्वर्टर को भी चुन सकते है। और अगर आपको बैकअप पावर की नीड है तो आप एक सूटेबल कैपेसिटी की बैटरी लगाकर भी अपनी नीड को पूरा कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट लगभग ₹5.30 लाख से ₹6.20 लाख तक हो सकती है।
9kW सोलर सिस्टम की कीमत
9 किलोवाट के सोलर सिस्टम को टोटल कॉस्ट सोलर पैनल के टाइप और बैटरी जैसे फैक्टर पर निर्भर करती है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
अगर आप अपने सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो उसकी कीमत लगभग ₹2,60,000 होगी। ये पैनल आमतौर पर नीले रंग के होते हैं और सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनलों में से एक हैं। ये अफोर्डेबल होते हैं और अपनी कीमत के अनुसार काफी एफिशिएंसी ऑफर करते हैं।
- 9kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत – ₹2,60,000
- माइक्रोटेक हाई-एंड एमपीपीटी पीसीयू 10070/120V – ₹1,20,000
- 100Ah x 10 बैटरी – ₹1,00,000
- एडिशनल एक्सपेंस – ₹50,000
- टोटल कॉस्ट – ₹5,30,000
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
मोनो PERC सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों के मुक़ाबले ज्यादा मेहेंगे होते हैं। पर अपनी कॉस्ट को जस्टिफाई करते हुए यह हाई एफिशिएंसी और हाई परफॉरमेंस ऑफर करते हैं कम धुप की कंडीशन में भी। 9 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹3,00,000 तक हो सकती है।
- 9kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत – ₹3,00,000
- माइक्रोटेक हाई-एंड एमपीपीटी पीसीयू 10070/120V – ₹1,20,000
- 150Ah x 10 बैटरी की कीमत – ₹1,50,000
- डिशनल एक्सपेंस – ₹50,000
- टोटल कॉस्ट – ₹6,20,000
माइक्रोटेक 9kW सोलर सिस्टम के लिए एडिशनल एक्सपेंस
माइक्रोटेक 9 किलोवाट सलार सिस्टम में कई एडिशनल कॉम्पोनेन्ट शामिल होते हैं। इनमे सोलर पैनल कके लिए स्टैंड, इक्विपमेंट प्रोटेक्शन के लिए ACDB/DCDB बॉक्स और कनेक्शन के लिए कई टाइप की वायरिंग। इन कॉम्पोनेन्ट की कॉस्ट साथ ही इंस्टालेशन चार्जेज एडिशनल एक्सपेंस में शामिल है। इसमें लगभग ₹50,000 तक की एडिशनल कॉस्ट लग सकती है।
अब मिलेगा सब्सिडी का भी फायदा
9kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगवाने पर आप सब्सिडी का भी देनीफिट उठा सकते हैं। भारत सरकार का मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोलर रूफटॉप योजना के तहत सब्सिडी ऑफर कर रही है हर नए सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर। इस योजना के तहत आप 3 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए 40% और 6 किलोवाट से ऊपर के सिस्टम के लिए 20% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस सब्सिडी से आप 9 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगभग ₹3.80 लाख से ₹4.50 लाख में लगवा सकते हैं। कंडीशन यह रहेगी की इस योजना के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना होगा, जो बैटरी का उपयोग नहीं करती है
यह भी देखिए: अब खरीदें सोलर पैनल आसान EMI पर और उठाएं ₹78,000 तक का फायदा