अब 4kW Microtek सोलर सिस्टम लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, मिलेंगे आकर्षक ऑफर

माइक्रोटेक 4kW सोलर सिस्टम

माइक्रोटेक भारत में सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक है। सोलर और इलेक्ट्रिकल, दोनों इक्विपमेंट में यह कंपनी काफी बड़ी रेंज ऑफर करती है अपने प्रोड्कट की। सोलर इक्विपमेंट की बात करें तो आप इनके सोलर प्रोडक्ट बिना किसी झिझक के ले सकते हैं इनकी हाई क्वालिटी और एफिशिएंसी स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए। अगर आपका डेली पावर कंसम्पशन 16 से 20 यूनिट है तो 4kW का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे माइक्रोटेक के 4kW के सोलर सिस्टम के बारे में, इसकी पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट और सब्सिडी की पूरी जानकारी।

सोलर पेनल्स एक क्लीन और ग्रीन तरीका है एनर्जी डिमांड को पूरा करने का जिससे एनवायरनमेंट को नुक्सान या पोलुशन करे बिना काम करते हैं। सोलर पैनल में सोलर PV सेल होते हैं जो सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। इसके बाद काम आते हैं सोलर इन्वर्टर जो DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करते हैं जिससे आप अपने घर के एप्लायंस को ऑपरेट कर सकते हैं। इसके बाद सोलर बैटरी को काम में लिया जाता है उसी इलेक्ट्रिकल एनर्जी को स्टोर कर सकें।

कैसे काम करते हैं सोलर पैनल?

माइक्रोटेक 4kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Solar Industry

सोलर सिस्टम की मदद से आप पर्यावरण में अपने कार्बन फुटप्रिंट को ही कम कर सकते हैं और बिना नुक्सान करे क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी का बेनिफिट उठा सकते हैं। आज के समय में केंद्र सरकार नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रहे हैं। इससे सोलर सिस्टम के इंस्टालेशन पर आपकी इनिशियल इन्वेस्टमेंट काफी कम हो सकती है और आपको लॉन्ग-टर्म बेनिफिट मिलते हैं।

क्या होगी कीमत 4kW के सोलर सिस्टम की?

माइक्रोटेक में पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल ऑफर करते हैं 4kW के सोलर सिस्टम में। इसमें आपको PWM और MPPT दोनों इन्वर्टर ऑफर करती है जिसमे से आप सेलेक्ट कर सकते हैं। माइक्रोटेक के 4kW सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹2.50 लाख से ₹2.80 लाख के बीच हो सकती है। अगर आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम सेलेक्ट करते हैं जिसके लिए आपको सोलर बैटरी की नीड नहीं होगी और आपकी इंस्टालेशन कॉस्ट काफी कम हो जाती है जिससे आपकी इंस्टालेशन कॉस्ट ₹2 लाख से ₹2.50 लाख तक हो जाती है। माइक्रोटेक के 4kW सोलर पैनल की कीमत इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कोनसा सोलर पैनल सेलेक्ट करते हैं, पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन। इस सोलर सिस्टम के लिए 350 वॉट के 12 सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

माइक्रोटेक 4kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: IndiaMart

माइक्रोटेक के 4kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को ऑपरेट के लिए 4KVA तक का लोड हैंडल में केपेबल इनवर्टर लगाया जा सकता है। इस सोलर सिस्टम में हम Microtek Hi-End 5KVA MPPT PCU का यूज़ कर सकते हैं जिसकी कीमत 60,000 रुपये तक है। Microtek Hi-End MPPT PCU 5KVA तक लोड हैंडल कर सकता है। इस इन्वर्टर से 5000 वॉट तक के सोलर पैनल कनेक्ट किए जा सकते हैं। इस पर इन्सटाल्ड MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50A है। इसकी DC वोल्टेज रेटिंग 48V है। इससे 4 सोलर बैटरियां कनेक्ट की जा सकती हैं और इसका आउटपुट प्योर साइन वेव फॉर्म में है।

सोलर बैटरी की कीमत

4kW के सोलर सिस्टम में 4 बैटरियों को सोलर इन्वर्टर से कनेक्ट किया जा सकता है। यूजर अपनी नीड्स के अनुसार एप्रोप्रियेट कैपेसिटी वाली माइक्रोटेक सोलर बैटरी इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • माइक्रोटेक 100Ah बैटरी की कीमत लगभग ₹10,000 है।
  • माइक्रोटेक 150Ah बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है।
  • माइक्रोटेक 200Ah बैटरी की कीमत लगभग ₹18,000 है।

एडिशनल एक्सपेंस

Microtek-mtk-50w-12v
Source: Amazon

माइक्रोटेक के 4kW सोलर सिस्टम में प्राइमरी इक्विपमेंट की सेफ्टी और कनेक्शन सेटअप करने के लिए छोटे डिवाइस यूज़ किये जाते हैं। इनमे स्टैंड, ACDB/ DCDB, वायर आदि का यूज़ शामिल है। इन एडिशनल इक्विपमेंट की कीमत ₹25,000 तक हो सकती है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

एक सोलर सिस्टम पर्यावरण को नुक्सान या पोलुशन करे बिना एनर्जी का प्रोडक्शन करता है। सोलर सिस्टम की इम्पॉर्र्टेंस सरकार भी समझती है और आपके नए सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है। इस योजना के तहत आप अपने 4kW सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है।

टोटल कॉस्ट

4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹1,25,000
माइक्रोटेक Hi-End 5KVA MPPT PCU₹60,000
100Ah x 4 सोलर बैटरी ₹40,000
एडिशनल एक्सपेंस₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,50,000

4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत

4kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹1,40,000
माइक्रोटेक Hi-End 5KVA MPPT PCU₹60,000
150Ah x 4 सोलर बैटरी ₹60,000
एडिशनल एक्सपेंस₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,85,000

यह भी देखिए: 1.5kW सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा? जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

Leave a comment