घर के लिए खरीदें सबसे बढ़िया ल्यूमिनस NXG 1450 सोलर इन्वर्टर
बढ़ते समय के साथ बिजली की डिमांड भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिससे कई लोग अपने घर पर सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो रहे हैं बिजली के बढ़ते बिलों के कारण। बिजली की बढ़ती ज़रूरत के कारण अक्सर पावर कट और अनअवेलेबिलिटी की वजह से कई लोग परेशान हैं।
ऐसी कंडीशन में बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इन्वर्टर सोलर सिस्टम से प्राप्त बिजली को कण्ट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है जिससे आप एफिसेंटली अपने सोलर सिस्टम से मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर के बारे में और जानेंगे कैसे आप भी इनको खरीद कर अपने सोलर सिस्टम को एफिसिनेटली उपयोग कर सकेंगे। आइए समझते हैं इसे ध्यान से।
घर पर सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर इंस्टॉल करें
सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा जनरेट किया गया डायरेक्ट करंट को घरेलू उपयोग के लिए अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। सोलर पैनल से डायरेक्ट बिजली का इस्तेमाल करने से उपकरण खराब हो सकते हैं क्योंकि बिजली इस्तेमाल करने लायक नहीं होती। सोलर इन्वर्टर में बिल्ट-इन सोलर चार्ज कंट्रोलर लगे होते हैं जो बिजली को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। भारत बढ़ते सोलर एनर्जी सेक्टर के सबसे बड़े मार्केट में से एक है जहाँ आज कई लोग अलग-अलग कीमत पर क्वालिटी और रिलाएबल प्रोडक्ट ऑफर करते हैं।
ल्यूमिनस NXG सोलर इन्वर्टर
ल्यूमिनस भारत में सोलर और पावर इक्विपमेंट बनाने वाली सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक है । यह कंपनी आज कई अलग-अलग रेंज में सोलर इन्वर्टर ऑफर करते हैं जिसमें NXG सीरीज भी शामिल है जो घर के सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल है। इस सीरीज में 500VA, 850VA और 1850VA लोड को हैंडल करने की कैपेसिटी वाले तीन मॉडल शामिल हैं। ये इन्वर्टर प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करते हैं और 12V और 24V दोनों मॉडल में अवेलेबल हैं।
आपके सिस्टम में लगाएं सबसे बढ़िया ल्यूमिनस NXG 1450 सोलर इन्वर्टर
ल्यूमिनस NXG 1450 सोलर इन्वर्टर को आप आसानी से 1100VA तक के लोड को हैंडल करने के लिए उपयोग में ले सकते है। इस सोलर इन्वर्टर में 60A की रेटिंग वाला चार्ज कंट्रोलर आता है और इसकी DC रेटिंग 12V है जिससे आप इसमें सोलर बैटरी को कनेक्ट करके एक एफिसिएंट सोलर सिस्टम लगा सकते है। आप इस इन्वर्टर से 1kW सोलर पैनल कनेक्ट कर सकते हैं जिससे यह आपके घर के सभी हाउसहोल्ड डिवाइस को पावर देने के लिए सूटेबल है।
ल्यूमिनस NXG 1450 सोलर इन्वर्टर की कीमत
आप इस इन्वर्टर को ल्यूमिनस के शॉपिंग पोर्टल या अमेज़न जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ल्यूमिनस NXG 1450 लगभग ₹12,000 में अवेलेबल है और 24 महीने की वारंटी के साथ आता है।
अपने सोलर सिस्टम में इस इन्वर्टर को इंस्टॉल करने के बाद आप दिन के समय डिरेक्ट सोलर पैनल से बिजली का उपयोग कर सकते हैं जबकि रात में आपकी बिजली की ज़रूरतें सोलर बैटरी से पूरी की जा सकती। यह सोलर इन्वर्टर घरों, दुकानों और कमर्शियल जगहों में उपयोग के लिए सूटेबल है।
यह भी देखिए: अब सोलर पैनल के बिज़नेस से आप भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, जानिए कितना करना होगा निवेश?