जानिए 6kW सोलर पर आप कितना लोड उठा सकते हैं? क्या रहेगा आपके घर और बिज़नेस दोनों के लिए बढ़िया

6kW सोलर सिस्टम

बढ़ते बिजली के बिलों से बचने के लिए कई लोग अब अपने घरों में सोलर पैनल सिस्टम लगा रहे हैं। बढ़ती एनर्जी की डिमांड और क्लाइमेट चेंज के खतरे के बीच सोलर एनर्जी एक सस्टेनेबल और किफ़ायती ऑप्शन प्रोवाइड करती है। स्कूलों, क्लीनिकों और ऑफिसों में 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है जिससे बिजली बिल में काफ़ी कमी आएगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 6kW के सिस्टम से आप कितने डिवाइस चला सकते हैं।

6 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 30 यूनिट बिजली पैदा करता है। बढ़ती कॉस्ट के कारण लोग हाई बिजली बिलों के डर से घर पर कई इक्विपमेंट का उपयोग करने से बचते हैं। सोलर सिस्टम के साथ इस चिंता को दूर किया जा सकता है। 6 किलोवाट बिजली से आप आसानी से रूम हीटर, एयर कंडीशनर और वॉटर हीटर जैसे एप्लायंस चला सकते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप किसी अन्य बिजली सोर्स पर निर्भर हुए बिना अपनी पूरी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। आप 7.5kVA के सोलर इन्वर्टर को 6 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से जोड़ सकते हैं।

6kW के सोलर पैनल सिस्टम पर आप क्या चला सकते हैं?

एक 6kW के सोलर सिस्टम से आप कितने डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं, जानें
Source: GoGreen Solar

सोलर पैनल का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है और लोग इस ऑप्शन को पसंद कर रहे हैं। यह न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक होते है बल्कि इससे बिजली की कंसम्पशन भी कम होती है। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूस्ड हैं कि कई घरेलू एप्लायंस को चलाने के लिए कौन सा सोलर पैनल चुनें तो 6 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम एक अच्छा ऑप्शन है।

6 किलोवाट के सोलर पैनल से आप कई डिवाइस चला सकते हैं, इसमें 2 टन का इन्वर्टर एयर कंडीशनर, सीलिंग फैन, कूलर, ट्यूब लाइट, LED बल्ब, टीवी, सेट-टॉप बॉक्स, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर, लेजर प्रिंटर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, 800W टोस्टर, 500L रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे एप्लायंस चला सकते हैं।

6kW के सोलर इन्वर्टर का एफ्फिसेंटली उपयोग कैसे करें ?

यह जानने के लिए कि आप अपने 6 किलोवाट के सोलर इन्वर्टर पर कौन-कौन से और कितने डिवाइस चला सकते हैं आपको एनर्जी मीटर का उपयोग करके प्रत्येक डिवाइस की बिजली की कंसम्पशन की जाँच करनी होगी। सभी डिवाइस को मीटर से कनेक्ट करें और उनकी बिजली कंसम्पशन को रिकॉर्ड करें।

हर डिवाइस की टोटल इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन को जोड़ें। इससे आपको यह सेट करने में मदद मिलेगी कि 6 किलोवाट का इन्वर्टर सभी डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है या नहीं। अगर टोटल पावर कंसम्पशन 6 किलोवाट से कम है तो आप सभी डिवाइस चला सकते हैं। अगर यह 6 किलोवाट से ज़्यादा है तो आपको इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस का नंबर लिमिट करना होगा।

6kW के सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर ऑप्शन

6 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए बाज़ार में कई तरह के इन्वर्टर उपलब्ध हैं। यह जानना ज़रूरी है कि अपनी ज़रूरतों और बजट के हिसाब से कौन सा इन्वर्टर चुनना है। जो लोग अच्छी गुणवत्ता के साथ बजट-फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) सोलर इन्वर्टर एक बढ़िया ऑप्शन है। यह कम कॉस्ट पर रिलाएबल परफॉर्मन्स प्रोवाइड करता है।

अगर आप हाई क्वालिटी वाला सोलर इन्वर्टर पसंद करते हैं तो MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं। हालाँकि यह ज्यादा मेहेंगे होते हैं और बेहतरीन परफॉरमेंस और एफिशिएंसी प्रोवाइड करते है और ज्यादा एनर्जी का जनरेशन करते है।

यह भी देखिए: दिल्ली सरकार भी जल्द लेकर आएगी सोलर सब्सिडी योजना, जानिए सोलर पैनल पर मिलेगी कितनी सब्सिडी

2 thoughts on “जानिए 6kW सोलर पर आप कितना लोड उठा सकते हैं? क्या रहेगा आपके घर और बिज़नेस दोनों के लिए बढ़िया”

Leave a Comment