4kW के सोलर सिस्टम पर नई PM सूर्य घर योजना के तहत मिलेगी ₹78,000 रुपए तक की सब्सिडी

अब आप भी ₹78,000 तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके

भारत सरकार देश भर में सोलर एनर्जी को एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है। इन योजनाओं में सबसे मेजर इनिशिएटिव पीएम सूर्य घर योजना है जिसे प्रधानमंत्री ने जनवरी में अनाउंस किया था। इस योजना के तहत सरकार सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दे रही है।

यह इनिशिएटिव से सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और कमजोर वर्गों के लिए सोलर सिस्टम लगाना भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा नागरिक अपने घर पर आने वाले भारी बिजली के बिलों से भी बच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप एक 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर ₹78,000 तक की सब्सिडी प्राप्त करके सोलर एनर्जी का उपयोग कर सकेंगे और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे।

4kW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट और सब्सिडी

4kw-solar-system-with-subsidy-know-all-details

अब आप भी ₹78,000 तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके
Source: London City Hall

सोलर प्रोडक्ट की हाई कॉस्ट के कारण कई लोग सोलर सिस्टम लगाने में पीछे हटते हैं। सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार नागरिकों को काफी सब्सिडी प्रोवाइड करती है। अगर आप अपने घर पर 4kW सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी का लाभ मिल सकता है नई सोलर सब्सिडी योजना के तहत।

अगर आप सरकार द्वारा अप्प्रूव किए गए वेंडर चुनते हैं तो आप कम कीमत पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। एक 4kW सोलर सिस्टम के लिए एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹1,85,000 तक आ सकती है। ₹78,000 की सब्सिडी के साथ आप इस सिस्टम को केवल ₹1,07,000 की कीमत पर लगा सकते हैं। सब्सिडी के बाद आप सिर्फ़ ₹1,07,000 में 4kW सोलर सिस्टम लगवा सकेंगे जो हर दिन लगभग 17.28 kWh बिजली पैदा करेगा।

सोलर सिस्टम कैसे लगवाएं?

अगर आप सोलर एनर्जी सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते हैं तो pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या सब्सिडी बेनिफिट के लिए अपने स्टेट के DISCOM के साथ रेजिस्टर्ड किसी भी नज़दीकी वेंडर से कांटेक्ट कर सकते हैं। सोलर सिस्टम का उपयोग करके आप बिना पर्यावरण में प्रदूषण फैला कर अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। इससे आपका कार्बन फुटप्रिंट और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता भी कम होती है।

यह भी देखिए: अब आप भी लगवा सकते हैं UTL 3kW सोलर सिस्टम इतनी किफायती कीमत पर, जानिए सब्सिडी प्लान

Leave a Comment