NHPC ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साइन किया नया 7,350 MW का ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट, क्या इस से शेयर में मिलेगा मुनाफा?

NHPC महाराष्ट्र में लगाएगी 7,350 MW के एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट

भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनी NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) और महाराष्ट्र की सरकार के बीच हुआ एग्रीमेंट साइन जिसमे प्रदेश में 7350 MW के टोटल एनर्जी प्रोजेक्ट इंस्टॉल किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम इसी एग्रीमेंट के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कैसे इस प्रोजेक्ट की मदद से कैसे कंपनी के शेयर में इजाफा नहीं होगा और इन्वेस्टर्स को कैसे मुनाफा मिलेगा। इस डील से स्टॉक मार्केट में भी काफी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

3 सितंबर 2024 को NHPC लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ एक नए एग्रीमेंट पर साइन किए। इस एग्रीमेंट के तहत NHPC महाराष्ट्र में लार्ज स्केल पर एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट का डेवेलपमेंट करेगी। इससे पहले भी कंपनी ने सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवेलप करने के लिए स्टेट के एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ एक एग्रीमेंट किया था।

NHPC के नए पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के बारे में जानें

Nhpc-announced-new-7350-mw-green-energy-project-in-agreement-with-maharashtra-government

NHPC ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साइन किया नया 7,350 MW का ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट, डिटेल्स जानें
Source: NHPC

इस एग्रीमेंट के तहत पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) डेवेलपमेंट किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की मदद से बिजली को स्टोर किया जाता है जब उसकी ज़रुरत नहीं होती है और इसका उपयोग तब किया जाता है जब बाद में आवश्यकता पड़ती है। यह प्रोजेक्ट एक बड़ी बैटरी सिस्टम के रूप में देखा जा सकता है जो एक्सेसिव पावर प्रोड्यूस करके पावर को स्टोर करता है और नीड पड़ने पर इसकी स्टोर की गई एनर्जी का बाद में उपयोग किया जा सकता है। इससे बिजली की बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सकता है जिससे बिजली की ज़रूरतों को पूरा किया जा सकता है।

इस एग्रीमेंट के तहत NHPC महाराष्ट्र में चार मेजर पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट डेवेलप करेगी। इसमें केंगडी का 1,550 मेगावाट प्रोजेक्ट, सवित्र का 2,250 मेगावाट का प्रोजेक्ट, कालू का 1,150 मेगावाट का प्रोजेक्ट, जालौंड का 2,400 मेगावाट का प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये प्रोजेक्ट राज्य की बिजली की डिमांड को पूरा करने और भविष्य में बढ़ने वाली पावर शोर्तज को दूर करने में मदद करेगा।

NHPC की फाइनेंसियल परफॉरमेंस जानें

जून क्वार्टर में NHPC ने ₹1,108.5 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया जबकि पिछले साल के इसी पीरियड के दौरान यह ₹1,095 करोड़ था। कंपनी का टोटल रेवेन्यू 2.3% से डिक्लाइन होकर ₹2,694.2 करोड़ रह गया। कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट (EBITDA) में भी 2.8% का डिक्लाइन देखा गया जो ₹1,462.6 करोड़ रहा था।

आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹99,470 करोड़ है और इसका शेयर प्राइस ₹98.90 है। शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹118.40 है जबकि 52 वीक का लोवेस्ट प्राइस ₹48.40 है। कंपनी ने 5 साल में 311.23% का रिटर्न, 1 साल में 92.79% का रिटर्न, और एक महीने में 0.60% का रिटर्न ऑफर किया। इस एग्रीमेंट के बाद शेयर मार्केट में NHPC के शेयरों में पॉजिटिव इफ़ेक्ट देखने को मिला। BSE पर NHPC के शेयर 1.21% बढ़कर ₹98.90 पर क्लोज हुआ जिससे कंपनी ने इन्वेस्टर्स को तगड़ा प्रॉफिट दिया है।

यह भी देखिए: भारत की टॉप 3 Green Energy कंपनियों ने दिया 3,500% से भी ज्यादा का रिटर्न, क्या अब निवेश करने पर मिलेगा मुनाफा?

1 thought on “NHPC ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साइन किया नया 7,350 MW का ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट, क्या इस से शेयर में मिलेगा मुनाफा?”

Leave a comment