BCCL की ₹138 करोड़ की इन्वेस्टमेंट से धनबाद में लगेगा 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट, जानिए क्या शेयर में मिलेगा मुनाफा?

धनबाद में लगेगा 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट BCCL की ₹138 करोड़ की इन्वेस्टमेंट से

BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की दिल्ली में 402th बोर्ड मीटिंग में धनबाद के दुग्दा में ₹138 करोड़ की लागत से 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाने की अप्रूवल मिल गया है। इस सोलर प्लांट के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है और इसका कंस्ट्रक्शन प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी ओरियन इंडस्ट्रीज द्वारा किया जाएगा। इस सोलर प्रोजेक्ट के अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।

धनबाद में ₹138 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से लगेगा 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट

Solar-energy-plant

BCCL की ₹138 करोड़ की इन्वेस्टमेंट से धनबाद में लगेगा 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट, डिटेल्स जानें
Source: Mercom India

BCCL कई सोलर एनर्जी सोर्स पर एक्टिवली काम कर रहा है और कंपनी ने पहले ही कोयला भवन स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर, वाशरी डिवीजन ऑफिस और सेंट्रल हॉस्पिटल सहित कई जगहों पर सोलर पैनल प्रोजेक्ट इनस्टॉल किए हैं। इसके अलावा भोजूडीह में ₹163 करोड़ की कीमत से एक और 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रपोजल पहले से ही जारी किया जा चूका है। इन प्रोजेक्ट्स को FY2023-24 के लिए BCCL के रेवेन्यू बजट के तहत अप्रूवल दिया गया है।

कंपनी ने इस फाइनेंसियल ईयर में 42 मिलियन टन कोयला प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है। कपटिआल बजट के मामले में स्लिपओवर कैपिटल बजट का 97% भी पास हो चुका है। दिल्ली में आयोजित 402वth बोर्ड मीटिंग में कोल इंडिया के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंद जी प्रसाद, डीटी (OP), डीटी (PP), इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और अन्य ऑफिसियल सहित कई प्रोमिनेन्ट लोग शामिल थे।

भारत में सोलर पैनलों की बढ़ती कॉस्ट

BCCL बोर्ड ने झरिया मास्टर प्लान के तहत फंड्स के रीअलोकेशन से रिलेटेड प्रपोजल को भी अप्रूवल मिला है। अगर एक सेक्टर में फंड्स ख़तम हो जाता है तो बचा हुआ काम दूसरे हेड से फंड ट्रांसफर करके पूरा किया जाएगा। यह प्रपोजल अब कोल इंडिया को अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा।

झरिया मास्टर प्लान की वर्क पीरियड ख़तम हो गया है लेकिन रिवाइज्ड प्लान के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच JEDA के तहत हाउसिंग कंट्रक्शन फाइनेंसियल कंस्ट्रेंट के कारण डिले हो गया है जबकि इसके पास ₹327 करोड़ का फंड आज के समय में मौजूद है।

यह भी देखिए: First Solar करेगा तमिल नाडु में ₹2,500 करोड़ निवेश, जानिए क्या आपको स्टॉक में मिलेगा मुनाफा?

Leave a Comment