अब Tata का 1kW सोलर पैनल लगवाएं बढ़िया सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर के साथ

टाटा पावर सोलर का 1kW सोलर सिस्टम

टाटा पावर सोलर देश की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है और उनके सोलर पैनल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर उपयोग किए जाते हैं। आज के समय आप टाटा का 1kW सोलर पैनल खरीदकर मुफ्त बिजली पैदा कर सकते हैं और अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

सोलर पैनल बिना किसी प्रदूषण किए बिजली पैदा करते हैं जिससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं होता है और इससे कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा के 1kW के सोलर सिस्टम के बारे में और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है।

टाटा 1kW सोलर पैनल

Tata-power-solar-1kw-solar-system-installation-cost

अब किफायती कीमत पर लगाएं टाटा पावर सोलर का 1kW सोलर सिस्टम, पूरी कीमत जानें
Source: Manufacturing Today India

सोलर पैनल सोलर एनर्जी को बिजली में बदलते हैं। टाटा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों टाइप के सोलर पैनल ऑफर करती है। आप अपनी ज़रूरतों के आधार पर पैनल का टाइप चुन सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल ज़्यादा किफ़ायती होते हैं और उनकी कीमत पर वाट के हिसाब से डिसाइड होती है। टाटा 1kW सोलर पैनल सिस्टम की कीमत लगभग ₹35,000 तक हो सकती है। इस सिस्टम में आप तीन 330-वॉट पैनल कनेक्ट कर सकते हैं। एक 1kW पैनल हर दिन 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।

1kW सोलर पैनल सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर

यह सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा प्रोड्यूस की गयी पावर को जो DC फॉर्म में जनरेट होती है और यह इन्वर्टर इस पावर को AC में कन्वर्ट करता है क्यूंकि ज़्यादातर घरेलू उपकरण AC पावर पर चलते हैं। 1kW सोलर सिस्टम के लिए आप टाटा के सोलर PCU (पावर कंडीशनिंग यूनिट) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम है और इसकी कीमत लगभग ₹20,000 तक को सकती है।

सोलर सिस्टम में एडिशनल कॉम्पोनेन्ट

मुख्य कॉम्पोनेन्ट के अलावा सोलर सिस्टम को स्ट्रांग और सेक्योर करने के लिए अन्य इक्विपमेंट की भी नीड होती है। इन कॉम्पोनेन्ट में पैनल स्टैंड, ACDB, DCDB बॉक्स, वायर और लाइटनिंग अरेस्टर भी शामिल हैं। इनमे इस्तेमाल किए जाने वाले इक्विपमेंट का टाइप सोलर सिस्टम के टाइप पर निर्भर करता है। एक ऑफ़-ग्रिड सिस्टम में बैटरी का उपयोग होता जबकि एक ऑन-ग्रिड सिस्टम में नेट मीटर का उपयोग किया जाता है।

टाटा का 1kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट

  • 1kW सोलर पैनल: ₹35,000
  • सोलर PCU: ₹20,000
  • एडिशनल कॉस्ट: ₹15,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹70,000

यह कॉस्ट एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए है। अगर आप एक ऑफ-ग्रिड सिस्टम भी लगा सकते हैं उसमे एक बैटरी का उपयोग भी किया जाता है जिसकी एडिशनल कॉस्ट ऐड होती है। टाटा पावर सोलर अपने सोलर सिस्टम पर 5 साल की वारंटी ऑफर करता है।

यह भी देखिए: इस प्रकार आप भी अपने सोलर पैनल को रख सकते हैं साफ़ जिससे मिलेगी ज्यादा बिजली

Leave a Comment