Luminous के सबसे बेस्ट सोलर पैनल से अपने सोलर सिस्टम को बनाएं एफिसिएंट
ल्यूमिनस सोलर पैनल भारत की सबसे पॉपुलर और फेमस कंपनियों में से एक है जो अपने हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट अपनी कम कीमत के साथ ऑफर करते हैं बेहतर वैल्यू और शानदार परफॉरमेंस।
सोलर इंडस्ट्री की बात करें तो तो ल्यूमिनस सोलर पैनल, बैटरी, और सोलर इन्वर्टर बनाती है जो मार्केट में बाकी कंपनियों की तुलना में काफी कॉम्पिटिटिव कीमत पर आते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ल्यूमिनस के सबसे बेस्ट सोलर पैनल के बारे में जिसे आप अपने सोलर सिस्टम में लगा कर सोलर सिस्टम को काफी एफिसिनेट बना सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन सोलर पैनलों के बारे में।
भारत में 40-वाट सोलर पैनल की कीमत
एक 40-वाट ल्यूमिनस सोलर पैनल में 36 सेल होते हैं और इसकी VoC रेंज 22V है। इस पैनल का इस्तेमाल बैटरी वाले इन्वर्टर के साथ या DC फैन और DC LED बल्ब जैसे DC डिवाइस को पावर देने के लिए किया जा सकता है। यह पैनल कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है। इस पैनल की कीमत लगभग ₹1,600 है जो कि ₹40/ वाट है।
भारत में 395-वाट सोलर पैनल की कीमत
अगर आप भी ल्यूमिनस 395-वाट सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो आप इसी कंपनी का मोनो PERC पैनल खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इस हाई-ग्रेड सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹33/ वाट है और ₹13,035 की कीमत पर अवेलेबल है। यह पैनल 72 सेल के साथ आता है और 47V की VoC रेंज के साथ आता है और 10.5A के शॉर्ट सर्किट करंट के साथ आता है।
ल्यूमिनस इस पैनल पर 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी और 5 से 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी ऑफर करता है। अगर आपको परफॉरमेंस से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आप इसे 25 साल के अंदर बदलवा सकते हैं। यह 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹10,000 से शुरू होती है।
ये सोलर पैनल अपनी रिलायबिलिटी और किफ़ायती होने के कारण काफी लोकप्रिय हैं जो उन्हें रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के सोलर इंस्टॉलेशन के लिए सूटेबल ऑप्शन बनाता है।
यह भी देखिए: उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने जारी करे टेंडर इनवाइट
1 thought on “अब Luminous का नया सोलर सिस्टम मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट और भारी सब्सिडी के साथ, जानिए पूरी डिटेल”