स्पेनिश एनर्जी कंपनी Zelesta ने किया भारत की NTPC के साथ 25 साल का एग्रीमेंट, क्या इससे मिलेगा मुनाफा? जानें

भारत की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी NTPC पार्टनरशिप करेगी स्पेन की स्पेनिश ऊर्जा कंपनी जलेस्ट्रा के साथ, डिटेल्स जानें

हाल के सालों में भारत की एनर्जी डिमांड में तेज़ी से इंक्रीमेंट हुआ है जिसके लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कंपनियों ने भी इसे अचीव करने में सहायता की है। NTPC देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है जो देश के सस्टेनेबल फ्यूचर को तेज़ी से आगे बढ़ाने में एहम रोल प्ले कर रही है। यह कंपनी आने वाले 25 सालों में भारत की एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए कई प्रयास कर रही है नए प्रोजेक्ट और वेंचर के साथ। आइए जानते हैं NTPC के नए प्रोजेक्ट और इंटरनेशनल वेंचर के बारे में।

जलेस्ट्रा ने किया भारत की NTPC के साथ 25 साल का एग्रीमेंट

ntpc-to-increase-its-thermal-power-capacity-by-2030

स्पेनिश एनर्जी कंपनी जलेस्ट्रा ने किया भारत की NTPC के साथ 25 साल का एग्रीमेंट, क्या इससे मिलेगा मुनाफा? जानें
Source: Reuters

स्पेनिश एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी जलेस्ट्रा ने सोलर एनर्जी प्रोडक्शन के लिए भारत की NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के साथ 25 साल के एग्रीमेंट किया है। पहले सोलर पैक के नाम से जानी जाने वाली जलेस्ट्रा ने राजस्थान में 450 मेगावाट के अंबोटो सोलर प्लांट के लिए NTPC के साथ लॉन्ग-टर्म पावर परचेस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत जलेस्ट्रा एनटीपीसी की अंबोटो सोलर प्रोजेक्ट का अकुइसिशन करेगी जिसकी एनुअल पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी 800 GWh होगी।

यह सोलर पावर प्लांट 2025 के एन्ड तक ऑपरेशनल हो जाएगा। जलेस्ट्रा इंडिया के CEO के अनुसार इस साल 1.5 गीगावाट के लॉन्ग-टर्म पावर एग्रीमेंट का सफल अकुइसिशन जलेस्ट्रा के लिए एक इम्पोर्टेन्ट अचीवमेंट होगा। कंपनी ने अगले तीन साल में 6 गीगावाट बिजली प्रोडक्शन करने का टारगेट रखती है और उसे हासिल करने की कैपेसिटी भी रखती है।

भारत में सोलर एनर्जी का उज्जवल भविष्य

राजस्थान अपने वेस्ट ज़मीनी रिसोर्स के लिए जाना जाता है और सोलर पावर प्लांट को सेटअप करने के लिए आइडियल जगह प्रोवाइड करता है। सोलर प्लांट को इंस्टॉल करने से यह अपनी बड़ी ज़मीन को सही तरीके से उपयोग में लेने में सक्षम बनता है।

सोलर पावर प्लांट मिनिमम मेंटेनेंस के साथ लम्बे समय के लिए बिजली का प्रोडक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा सोलर प्लांट की इंस्टालेशन से सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के रेवेन्यू में भी ग्रोथ होगी और राजस्थान और आसपास के राज्यों को बिजली की कंटीन्यूअस सप्लाई पॉसिबल होगी जिससे सरकारी रेवेन्यू में भी तेज़ी से इंक्रीमेंट होगा।

NTPC की परफॉरमेंस के बारे में जानें

NTPC भारत के एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है अपने टोटल ₹3.89 लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ। 18 मार्केट एक्सपर्ट में से 17 ने NTPC के शेयर खरीदने का रेकमेंडेशन दिया है। FY2024 में NTPC का टोटल रेवेन्यू ₹1.81 लाख करोड़ था जबकि प्रॉफिट ₹20,333 करोड़ था यह YoY की 13% की ग्रोथ को दर्शाता है।

कंपनी के पास 51% की पर्याप्त प्रमोटर स्टेक है। कंपनी का इक्विटी पर 13% का स्ट्रांग रिटर्न मिल रहा है। पिछले एक साल में NTPC ने 81% रिटर्न दिया है जो इतने बड़े निगम के लिए एक काफी बड़ा अचीवमेंट है। जलेस्ट्रा और NTPC के बीच यह पार्टनरशिप सस्टेनेबल और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स के ज़रिए भारत की एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए एक एहम स्टेप में से एक है।

यह भी देखिए: नई PM कुसुम योजना के तहत अब देश के किसान भी सोलर पंप इंस्टॉल करके बचा सकते हैं काफी पैसा

1 thought on “स्पेनिश एनर्जी कंपनी Zelesta ने किया भारत की NTPC के साथ 25 साल का एग्रीमेंट, क्या इससे मिलेगा मुनाफा? जानें”

Leave a comment