एक सोलर AC को चलाने में कितना खर्चा आता है जानें
सोलर सिस्टम सभी टाइप के इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को पावर देने के लिए आज के समय में सबसे बढ़िया और फायदेमंद तरीका होगा। इससे बिजली के बिलों में काफी कमी आती है और लम्बे समय तक काफी बेनिफिट्स मिलते हैं। एक सोलर एयर कंडीशनर का उपयोग गर्मियों में काफी किया जाता है घर को ठंडा रखने के लिए, यह एक इफेक्टिव तरीका है है गर्मियों से राहत पाने के जो सोलर एनर्जी के उपयोग को और भी ज्यादा बढ़ाता है।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक सोलर एयर कंडीशनर को चलने में कितने सोलर पैनल उपयोग करने होंगे और कैसे आप मात्र 2 सोलर पैनलों का उपयोग करते हुए एक सोलर एयर कंडीशनर को ऑपरेट कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
सोलर एसी के बारे में जानिए
बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज के चलते ग्लोबल टेम्प्रेचर काफी राइज हुआ है। इससे बढ़ते बिजली के कंसम्पशन और बार-बार पावर कट के कारण कई लोग अपनी बिजली की नीड्स को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग कर रहे हैं।
आज के समय में कई लोग सोलर AC जैसे सोलर डिवाइस का उपयोग करके बढ़ती गर्मी से राहत प्राप्त कर रहे हैं। एक सोलर एयर कंडीशनर को ग्रिड पावर पर निर्भर किए बिना सोलर एनर्जी का उपयोग करके ऑपरेट किया जा सकता है जिससे बिजली के बिल कम करने में मदद मिलती है।
घर पर सोलर AC चलाने के लिए सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी के साथ एक सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की नीड होती है। सोलर पैनल सनलाइट से बिजली जनरेट करते हैं जिसे बैटरी में स्टोर किया जाता है। इन्वर्टर फिर AC को बिजली देने के लिए डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है।
अपने लिए सही सोलर AC कैसे चुनें?
सोलर AC खरीदने से पहले कमरे के साइज की जानकारी होनी सबसे ज़रूरी है। छोटे कमरों (80 से 120 वर्ग फीट) के लिए 0.5 टन या 1 टन का सोलर AC काफी होगा। ऐसे घरों में 1.5 टन का AC इस्तेमाल किया जाता है। सोलर पैनलों के नंबर AC के उपयोग की पीरियड पर निर्भर करती है।
अगर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल दिन में 8 घंटे किया जाता है तो यह लगभग 8 यूनिट बिजली की खपत करता है। इसलिए एयर सूंडिशनर चलाने के लिए 2kW सोलर पैनल सिस्टम की जरूरत होती है। घर के लिए अन्य इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को चलाने के लिए 3kW या उससे ज़्यादा कैपेसिटी वाला सोलर पैनल सिस्टम लगाया जा सकता है।
सोलर AC की कीमत और वारंटी
भारत में सोलर एनर्जी का काफी बड़ा मार्केट है जहाँ कई ब्रांड सोलर AC ऑफर करते हैं। सोलर पैनल की कीमत उनकी कैपेसिटी पर निर्भर करती है। 1 टन के सोलर एयर कंडीशनर की कीमत बाजार में लगभग ₹1 लाख से ₹1.2 लाख के बीच होगी।
एक सोलर एयर कंडीशनर पर मैन्युफैक्चरर 1 साल की वारंटी ऑफर करते हैं। सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल 25 साल की वारंटी के साथ आते हैं और सोलर इनवर्टर की वारंटी 5 साल की होती है। एक 3kW सोलर सिस्टम लगाने में लगभग ₹2 लाख से ₹2.5 लाख तक का खर्च आ सकता है।
यह भी देखिए: अपने सोलर सिस्टम को और भी एफिसिएंट बनाएं UTL के 390W मोनो सोलर पैनल की मदद से, जानिए क्या रहेगी कीमत
1 thought on “अब आपके नए Solar AC के लिए आगए दो नए हाई-क्वालिटी सोलर पैनल, जानिए कीमत”