Suzlon Energy ने अपने नए प्रोजेक्ट के बाद दिया इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न, जानिए आने वाले नए प्रोजेक्ट की डिटेल

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के स्टॉक से इन्वेस्टर्स हो रहे हैं माला-माल

कुछ ही दिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर 5% बढ़कर ₹55.69 पर पहुंच गए जो एक बड़ा माइलस्टोन कंपनी के लिए जिसके कारण इसके स्टॉक ने 52 हफ़्तों का नया हाईएस्ट टच किया है। एक बार 99% से ज्यादा के डिक्लाइन के साथ ₹2/ शेयर पर आने के बाद सुजलॉन ने पिछले चार सालों में 2,600% से ज्यादा का बेहतरीन रिटर्न दिखाया है जिससे यह एक स्ट्रांग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन गया है।

सुजलॉन एनर्जी के बारे में जानें

suzlon energy machine and workers working on it
Source: Fortune India

सुजलॉन एनर्जी का शेयर प्राइस 4 जनवरी 2008 को ₹373 था और 3 अप्रैल 2020 को ₹2.02 के लोवेस्ट पर गिर गया। लेकिन 24 जून 2024 को यह ₹55.69 पर पहुंच गया। पिछले चार सालों में कंपनी के शेयरों में 2,650% से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिखाया है। अगर किसी इन्वेस्टर ने 2020 में ₹1 लाख की इन्वेस्टमेंट करी होगी कंपनी में तो आज उस इन्वेस्टमेंट की वैल्यू ₹27.56 लाख हो चुकी होती।

पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस में 295% से ज़्यादा की सर्ज देखा गया है। 26 जून 2023 को शेयर ₹14.03 पर था और 24 जून 2024 तक यह ₹55.69 पर पहुँच गया था। पिछले 6 महीनों में शेयर में 50% से ज़्यादा की ग्रोथ हुई है और सिर्फ़ पिछले महीने में ही इसमें 22% से ज़्यादा की इंक्रीमेंट देखा गया है।

फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स और इन्वेस्टर्स के लिए ओपिनियन

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में इस सर्ज ने कई इन्वेस्टर्स का ध्यान रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर के मार्केट की ओर आकर्षित किया है। कंपनी की डेवेलपमेंट और फ्यूचर की योजनाओं को देखते हुए यस एस्टीमेट है कि कंपनी का स्टॉक अप्पर सर्किट का ट्रेंड दिखा रहा है।

अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन के साथ और इन्वेस्टर्स के बढ़ते इंटरेस्ट के कारण सुजलॉन एनर्जी लगातार शेयर बाजार में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ मुनाफा दे रही है। यह कंपनी आज के समय में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट का अच्छा अवसर प्रदान करती है जिससे कई इन्वेस्टर्स इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं।

1 thought on “Suzlon Energy ने अपने नए प्रोजेक्ट के बाद दिया इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न, जानिए आने वाले नए प्रोजेक्ट की डिटेल”

Leave a Comment