क्या आपके भी Solar में आई है खराबी? इन स्टेप से करें आसानी से ठीक

अब आप भी कर सकते हैं अपने घर पर लगे सोलर पैनल को रिपेयर और बढ़ा सकते हैं उसकी लाइफ को

सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। वे ईको-फ्रेंडली तरीके से बिजली का प्रोडक्शन करने के लिए जाने जाते हैं जिससे पर्यावरण को प्रदूषित किए बिना बिजली के बिल कम होते हैं। यह सोलर सिस्टम को इंस्टॉलेशन के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है। लेकिन अगर आपका सोलर पैनल खराब हो जाए तो आप उसे कैसे रिपेयर करेंगे, इस आर्टिकल में जानते हैं इसके बारे में।

सोलर पैनल की फेलियर के कारण

अब घर बैठे अपने सोलर पैनल को रिपेयर करें इन स्टेप को फॉलो करके
Source: Arka360

सोलर पैनल एक सोलर सिस्टम का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट होता है जो सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करने में सबसे इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल तक होती है लेकिन कभी-कभी उनमें ऐसी समस्याएँ आ जाती हैं जो उन्हें फ़ैल कर देती हैं। सोलर पैनल के फेलियर के कुछ कारण यह हो सकते हैं।

पैनल की सरफेस पर क्रैक या डैमेज जो अक्सर पत्थर जैसे गिरने वाली ऑब्जेक्ट या इंस्टॉलेशन या मेंटेनेंस के दौरान गलत तरीके से हैंडल करने के कारण होती है। पैनल के मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग किए जाने वाले कॉम्पोनेन्ट जैसे जंक्शन बॉक्स डायोड के साथ दिक्कतें होना। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग की जाने वाले फौल्टी मटेरियल भी फेलियर का कारण बन सकते है।

सोलर पैनल को कैसे रिपेयर करें जानें

अगर आपका सोलर पैनल सिस्टम काम नहीं कर रहा है तो पैनल को रिपेयर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

सोलर पैनल के पीछे स्टेबल जंक्शन बॉक्स को ओपन करके शुरू करें। इसके बाद जंक्शन बॉक्स के अंदर डायोड में किसी भी डिफेक्ट की जाँच करने के लिए मल्टीमीटर का उपयोग करें। अगर कोई डायोड फौल्टी है तो उसे सोल्डरिंग आयरन और स्क्रूड्राइवर का उपयोग करके बदलें।

उसके बाद नया डायोड सही डायरेक्शन में इंस्टॉल करें जो पिछले इंस्टॉलेशन को रिफ्लेक्ट करता है। फिर एक नया डायोड खरीदें जो पुराने की रेटिंग से मेल खाता हो। इसके बाद सोल्डरिंग आयरन का उपयोग करके नए डायोड को जगह पर सोल्डर करें और फिर जंक्शन बॉक्स को बंद करें।

रिपेयर प्रोसेस को सावधानी और प्रिसिशन से संभालें। अगर पॉसिबल हो तो सोलर पैनल में एक्सपेर्टीज़ रखने वाले किसी एक्सपर्ट इलेक्ट्रीशियन या टेक्निशन से हेल्प लें। रेगुलर मेंटेनेंस और समय पर रिपेयर आपके सोलर पैनल की लाइफ और एफिशिएंसी को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

यह भी देखिए: IREDA को महारत्न स्टेटस मिलने से आया शेयर प्राइस में सर्ज, क्या इन्वेस्ट करने पर आपको भी मिलेगा मुनाफा?

Leave a Comment