क्या सोलर पैनल सच में 25 साल की वारंटी ऑफर करते हैं ? पूरी सच्चाई जानें और कैसे आप भी बच सकते हैं वारंटी वोयड करने से
सोलर सिस्टम में इन्वेस्ट करने से आप लम्बे समय तक लाभ उठा सकते हैं इस सिस्टम के अनेक फायदों से। आने वाले सालों में हर छोटे और बड़े सेक्टर में ज्यादातर इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन सोलर सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। सोलर एनर्जी पर्यावरण के लिए फ्रेंडली होती है और सनलाइट की पावर का उपयोग करके बिना किसी प्रदूषण के बिजली जनरेट करते है जिससे फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम होती है।
यह PV सेल वाले सोलर पैनल सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर पैनलों के बारे में और कैसे आज के सोलर पैनल 25 साल तक की वारंटी ऑफर करते हैं। आज के समय में कई कंपनियाँ अलग-अलग टाइप और कैपेसिटी के सोलर पैनल बनाती हैं और उनमें से कई अपने प्रोडक्ट पर 25 साल की वारंटी ऑफर करती हैं।
सोलर पैनल की वारंटी टाइप जानें
प्रोडक्ट वारंटी
अगर मैन्युफैक्चरर की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के कारण कोई डिफेक्ट आता है तो कंपनी प्रोडक्ट वारंटी के अंडर डिफेक्टिव पैनल को बदल देती है। ज्यादातर सोलर पैनल 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ आते हैं। अगर कंस्यूमर को स्टैंस, फ्रेम या ग्लास की डैमेज, जंक्शन बॉक्स डिफेक्ट या बैक शीट में समस्या जैसी समस्याएँ दिखाई देती हैं तो वे इस वारंटी का क्लेम कर सकते हैं।
परफॉरमेंस वारंटी
इस वारंटी में मैन्युफैक्चरर 25 सालों के लिए सोलर पैनल के परफॉरमेंस की गारंटी देता है। इससे 25 सालों के बाद भी सोलर पैनल अपने ओरिजिनल आउटपुट का कम से कम 80% प्रोडक्शन करेगा। सोलर पैनल आम तौर पर हर साल लगभग 0.50% एफिसिएंसी खो देते हैं और यह वारंटी समय के साथ हाई परफॉरमेंस परफॉरमेंस ऑफर करती है।
25 साल की सोलर पैनल वारंटी के मुख्य आस्पेक्ट्स
अगर सोलर पैनल अपनी कैपेसिटी के अनुसार बिजली जनरेट नहीं करता है तो मैन्युफैक्चरर या तो डिफेक्ट को ठीक करेगा या पैनल को बदल देगा। अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान कोई डिफेक्ट है जिसके कारण पैनल इंस्टालेशन के बाद ठीक से काम नहीं करता है तो कंपनी या तो इसे बदल देगी या डिफेक्ट को ठीक करेगी और प्रॉपर टेस्टिंग के बाद इसे फिर से इंस्टॉल करेगी। मैन्युफैक्चरर इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेता है। कुछ रेप्यूटेड ब्रांड इस वारंटी के अंडर बुरे मौसम की कंडीशन से होने वाले नुकसान को भी कवर करते हैं।
क्या क्या वारंटी के अंडर कवर नहीं किया जाता है?
अगर पैनल कंस्यूमर या अनक्वॉलिफाइड इंसान द्वारा इंस्टॉल किया जाता है और इंस्टालेशन प्रोसेस के दौरान यह डैमेज हो जाता है तो मैन्युफैक्चरर कोई असिस्टेंस ऑफर नहीं करेगा। सोलर पैनल हमेशा मैन्युफैक्चरर से सर्टिफाइड प्रोफेशनल द्वारा इंस्टॉल किए जाने चाहिए। अगर सोलर पैनल का प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है या मिसयूज के कारण डैमेज होता है तो मैन्युफैक्चरर वारंटी कवरेज ऑफर नहीं करेगा।
आपके सोलर सिस्टम के लॉन्ग लाइफ के लिए प्रॉपर मेंटेनेंस ज़रूरी है। अगर वारंटी पीरियड के दौरान एक्सीडेंट या टैंपरिंग के कारण सोलर पैनल फिसिकाली डैमेज हो जाता है तो मैन्युफैक्चरर इसे वारंटी के अंडर कवर नहीं करेगा। अगर पैनल केमिकल सुब्स्टेन्सेस, लाइटनिंग, बाढ़ या नेचुरल कैलेमिटी के कारण डैमेज हो जाता है तो वारंटी जीरो हो जाती है।
25 साल की सोलर पैनल वारंटी के बेनिफिट्स
वारंटी में ज़रूरी मेंटेनेंस या पैनल के रिप्लेसमेंट को शामिल किया जाता है अगर वे एग्रीड टर्म्स के अनुसार फ़ैल हो जाते हैं तो आपके इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा होती है। अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाते हैं और बाद में प्रॉपर्टी बेचने का विचार करते हैं तो लॉन्ग-टर्म वारंटी वाले पैनल आपके घर की वैल्यू को भी बढ़ा देता हैं।
यह भी देखिए: अब बढ़िया सब्सिडी के साथ लगेगा 3hp का सोलर पंप, जानिए पूरा प्रोसेस
1 thought on “इन सोलर पैनल पर आपको मिलेगी 25 साल की लम्बी वारंटी, कीमत भी रहेगी काफी किफायती”