लाभ उठाएं दो-दो सब्सिडी का अपने नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर
अब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। भारत सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर देश की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। नई सोलर योजना के तहत नागरिकों को सोलर पैनल लगाने और मुफ्त बिजली का आनंद लेने में मदद करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी नई सोलर योजना का लाभ उठा कर डबल सब्सिडी के बेनिफिट कैसे प्राप्त कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
सरकार नई सोलर योजना के ज़रिए 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहती है जिससे लोग बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए क्लीन इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस कर सकें और लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत 1kW से 10kW तक की कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी प्रोवाइड करी जाती है। इस सिस्टम के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगान होगा जो पावर ग्रिड के साथ बिजली शेयर करता है।
सोलर सब्सिडी के लिए एलिजिब्लिटी
इस योजना के तहत 1kW सोलर पैनल लगाने के लिए आपको छत पर 10 स्क्वायर मीटर जगह की नीड होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए आपके बिजली बिल में कंस्यूमर नंबर होना चाहिए। सोलर इक्विपमेंट केवल राज्य DISCOM के साथ लिस्टेड और रेजिस्टर्ड सोलर वेंडर से ही खरीदे जाने चाहिए।
डबल सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?
2kW सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी के बिना टोटल कॉस्ट ₹1,20,000 तक हो सकती है। केंद्र सरकार ₹60,000 की सब्सिडी प्रोवाइड करती है और राज्य सरकार ₹34,000 की सब्सिडी प्रोवाइड करती है जिससे टोटल सब्सिडी अमाउंट ₹94,000 हो जाता है।
इस प्रकार आप केवल ₹26,000 में अपना सोलर सिस्टम सेटअप कर सकते हैं 78% का सब्सिडी लाभ उठा कर। 3kW सिस्टम पर आपको ₹1,29,000 की सब्सिडी मिलती है जिसमे ₹78,000 की सेंट्रल सब्सिडी और ₹51,000 की स्टेट सब्सिडी मिलती है।
सोलर पैनल सब्सिडी के लिए कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के तहत रूफटॉप सोलर के लिए नेशनल पोर्टल – http://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और रेजिस्टर्ड सोलर वेंडर से संपर्क करें। अप्लाई करने के बाद ऑफिसियल आपकी एप्लीकेशन को वैरिफाई करेंगे।
फिर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा और नेट मीटरिंग इंस्टॉल की जाएगी। फिर वेंडर ऑफिसियल पोर्टल पर पूरी रिपोर्ट अपलोड करेगा। वेरिफिकेशन के बाद आपको सब्सिडी प्रोवाइड की जाएगी। इस योजना के तहत आपको हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली। इससे आपके बिजली के बिल में काफी कमी आएगी।
यह भी देखिए: अब मुफ्त में इंस्टॉल होंगे सोलर पैनल और मिलेगी 15 साल की फ्री मेंटेनेंस, जानिए कैसे उठाएँ लाभ
1 thought on “अपने नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर अब लाभ उठाएं दो-दो सब्सिडी का, जानिए कैसे करें अप्लाई?”