अब मिलेगी 3HP और 5HP सोलर पंप के लिए ₹2.38 लाख की सब्सिडी
सोलर इक्विपमेंट की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ रही है और इन इक्विपमेंट का उपयोग अब घरों, इंडस्ट्रियल सेक्टर, रिसर्च इंस्टीट्यूट और एग्रीकल्चर सहित कई सेक्टर में किया जा रहा है। सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करते हैं और सोलर एनर्जी से चलने वाले इक्विपमेंट इरीगेशन के उद्देश्यों के लिए कृषि सेक्टर में काफी फायदेमंद हैं। किसान सरकारी सब्सिडी की मदद से 3HP और 5HP के सोलर पंप लगा सकते हैं। सरकार सब्सिडी योजनाओं को ऑफर करके नागरिकों को सोलर सिस्टम अडॉप्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
सोलर पैनल में सोलर सेल होते हैं जिन्हें फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है। जब सनलाइट इन सेमीकंडक्टर-बेस्ड सेल से हिट करती है तो वे इलेक्ट्रॉन रिलीज़ करते हैं जिससे इलेक्ट्रिक करंट जनरेट होता है। यह बिजली सोलर एक्विपमतन को पावर प्रदान करती है। सोलर एक्विपमतन का उपयोग करने का मैन बेनिफिट यह है कि वे ईको-फ्रेंडली तरीके से काम करते हैं जिससे पर्यावरण को साफ़ और सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना
कृषि सेक्टर के डेवेलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए मॉडर्न इक्विपमेंट का उपयोग करना ज़रूरी है। पहले कृषि में इरीगेशन फॉसिल फ्यूल या ग्रिड पावर से चलने वाले पंपों का उपयोग करके की जाती है। फॉसिल फ्यूल से चलने वाले पंप काफी प्रदूषण पैदा करते हैं और किसानों के लिए महंगे हो सकते हैं। सोलर पंप के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना शुरू करी है।
सोलर पंप से एग्रीकल्चर और पर्यावरण दोनों को फायदा होता है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी मिलती है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत 3HP और 5HP सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी देती है जो पंप की कॉस्ट का 60% कवर करती है जबकि बाकी 40% किसान को देना होता है। इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने पर ₹2.38 लाख तक की सब्सिडी दी जाती है।
3HP और 5HP सोलर पंप के लिए सब्सिडी
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने बताया है कि 3HP सोलर पंप की कीमत करीब ₹2.15 लाख है जिसमें नागरिकों को ₹1.14 लाख की सब्सिडी मिलती है। 5HP सोलर पंप की कीमत करीब ₹3.05 लाख है जिसमें किसानों को ₹1.76 लाख की सब्सिडी मिलती है। 7.5HP सोलर पंप जिसकी कीमत ₹4.53 लाख है उसके लिए ₹2.38 लाख की सब्सिडी मिलती है।
इस योजना में जनरल और OBC केटेगरी के किसानों को 60% सब्सिडी मिलती है। 7.5HP और 10HP कैपेसिटी के 2,000 सोलर पंप लगाने का गोल है। जो किसान आज के समय में इरीगेशन के लिए फॉसिल फ्यूल से चलने वाले पंपों पर निर्भर हैं वे सोलर पंप अपनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
एप्लीकेशन के लिए एलिजिबिलिटी और आवश्यक डॉक्युमेंट
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन डॉक्युमेंट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ज़रूरी हैं।
- ऍप्लिकेंट का आधार कार्ड
- ज़मीन के रिकॉर्ड या पासबुक की कॉपी
- इरीगेशन वाटर सोर्स का सेल्फ-डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट
- बिजली कनेक्शन न होने का एफिडेविट (ऑनलाइन)
- जनरल और OBC केटेगरी के किसानों के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर ज़मीन होनी चाहिए।
- ST केटेगरी के किसानों के पास 3HP और 5HP सोलर पंप के लिए एलिजिबल होने के लिए कम से कम 0.2 हेक्टेयर ज़मीन होनी चाहिए।
3HP और 5HP सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें?
यह योजना राजस्थान के किसानों के लिए अवेलेबल है जो राज्य के “राज किसान साथी” पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी हॉटीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार की इस पहल के तहत किसान अपनी बंजर ज़मीन पर सोलर पंप लगा सकते हैं और एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं।
यह भी देखिए: जानिए कोनसे सोलर पैनल रहेंगे आपके घर व बिज़नेस के लिए बढ़िया, खरीदें भारी सब्सिडी के साथ