अपने सोलर सिस्टम को एफिसिएंट बनाएं UTL के 390W मोनो सोलर पैनल की मदद से
आज के समय में सोलर सिस्टम का उपयोग काफी तेज़ी से बढ़ रहा है और इनका इस्तेमाल करके आप बिजली के बिल में काफ़ी बचत कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले एप्लायंस का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि ये एनवीरोंमेन्टली-फ्रेंडली बिजली पैदा करते हैं जिससे पर्यावरण को साफ़ और सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
सोलर पैनल पावर प्रोड्यूस करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर एनर्जी से बिजली प्रोड्यूस करने वाले UTL के 390 वाट मोनो सोलर पैनल की जिसके उपयोग करके आप अपने सोलर सिस्टम को और भी एफिसिएंट बना सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल
सोलर पैनल में PV सेल (फोटोवोल्टिक सेल) होते है जो सेमीकंडक्टर मटीरियल से बने होते हैं। जब सनलाइट सोलर सेल पर पड़ती है तो फोटोवोल्टिक एफेक्ट क्रिएट होता है, इससे सेल में इलेक्ट्रॉन रिलीज़ होते हैं और फ्लो होते हैं जिससे इलेक्ट्रिक करंट जनरेट होता है। यह सोलर पैनल डायरेक्ट करंट के फॉर्म में बिजली जनरेट करते है जिसे बैटरी में स्टोर किया जा सकता है। फिर आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल करके इस बिजली को अल्टरनेटिंग करंट में बदल सकते हैं।
UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल की स्पेशलिटी जानें
मोनो सोलर पैनल एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल हैं जो एल्युमीनियम फ्रेम से स्ट्रांग होते हैं और हाई क्वालिटी ग्लास से कवर्ड होते हैं। ये पैनल सभी टाइप के मौसम की कंडीशन में बिजली जनरेट कर सकते हैं जिससे आपका सोलर सिस्टम और भी ज्यादा स्ट्रांग और एफिसिएंट बन जाता है। UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल हाई एफिसिएंसी वाले पैनल हैं और इनका उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है।
UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल की मुख्य फीचर्स
UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल में सोलर सेल की एफिसिएंसी 21.2% होती है और पैनल की एफिसिएंसी लगभग 18% है जिससे बिजली का प्रोडक्शन तेजी से होता है। ये पैनल कम रोशनी और एडवर्स मौसम की कंडीशन में भी हाई परफॉरमेंस के साथ बिजली जनरेट कर सकते हैं। पैनलों में पॉजिटिव टॉलरेंस होती है जो रिलाएबल आउटपुट ऑफर करता है। क्वालिटी के लिए वे 100% EL टेस्टिंग (इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंस) से अंडरगो करते हैं। UTL इन सोलर पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।
UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल की कीमत
आप इस सोलर पैनल को आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लोकल बाजार से UTL 390 वाट मोनो सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो आपको UTL डीलरों के बारे में जानना होगा। वहीँ अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदना चाहते हैं तो आप IndiaMART से इस पैनल को खरीद सकते हैं जहाँ यह लगभग ₹13,190 की कीमत पर अवेलेबल है। इन सोलर पैनल को इंस्टॉल करने से आपको एक एफिसिएंट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में मदद मिलेगी है जो कई सालों तक बिजली ऑफर करेगा।
यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर लगेगा UTL का सोलर पैनल और बैटरी, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
1 thought on “अपने सोलर सिस्टम को और भी एफिसिएंट बनाएं UTL के 390W मोनो सोलर पैनल की मदद से, जानिए क्या रहेगी कीमत”