अब आधी कीमत पर इंस्टॉल करें 3kW सोलर सिस्टम और उठाएँ सरकारी सब्सिडी का लाभ

अब आधी कीमत पर इंस्टॉल करें 3kW सोलर सिस्टम

आज 3kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाना और भी आसान हो गया है कम कीमत के कारण, चाहे सोलर पैनल हों, इनवर्टर हो या बैटरी, पिछले सालों की तुलना में इनकी कीमत में काफी कमी आई है। आज का समय अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने का सबसे सही समय है।

आज आप न सिर्फ़ कम कीमत पर इंस्टॉल कर सकते हैं बल्कि सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं और किफायती कीमत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 3kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है और 2024 में इस सिस्टम को इंस्टॉल करने की क्या कीमत होगी।

अगर आप एक ऐसा सोलर सिस्टम ढूँढ़ रहे हैं जो किफ़ायती भी हो और आपके घर के लिए बिजली पैदा करने में सक्षम भी हो तो एक 3kW सोलर सिस्टम एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 2024 में ये सिस्टम आधी कीमत पर उपलब्ध हैं जो इन्हें घरों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।

3kW सोलर सिस्टम की कॉस्ट

Solar-panels-in-uttar-pradesh

अब आधी कीमत पर इंस्टॉल करें 3kW सोलर सिस्टम और लाभ उठाएँ सरकारी सब्सिडी का, डिटेल्स जानें
Source: Poutry Network

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रिड से बिजली और सोलर एनर्जी दोनों का उपयोग करता है। इस सिस्टम में बैटरी की ज़रूरत नहीं होती जिससे टोटल इंस्टॉलेशन कॉस्ट और भी कम हो जाती है। इसके अलावा आप प्रोड्यूस की गई एडिशनल बिजली को सरकार को बेच सकते हैं जिससे आपकी इनकम में भी इंक्रीमेंट हो सकती है। और सरकारी सब्सिडी के बाद यह कॉस्ट और भी कम हो जाती है।

एक 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की आज के समय में कीमत ₹1.45 लाख से लेकर ₹2 लाख तक हो सकती है। इसपर सरकारी ₹78,000 की सब्सिडी भी प्रोवाइड की जाती है जिससे इसकी टोटल कॉस्ट ₹1 लाख से कम हो जाती है। इस ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पैकेज में सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, सोलर स्ट्रक्चर और इंस्टॉलेशन कॉस्ट शामिल है।

3kW सोलर सिस्टम के फ़ायदे

एक ऑन-ग्रिड सिस्टम बैटरी की नीड नहीं होती है जिससे सिस्टम की कॉस्ट और कम हो जाती है। आप एडिशनल बिजली सरकार को बेच सकते हैं जिससे एडिशनल इनकम भी कमा सकते है। इस सिस्टम पर सरकारी सब्सिडी भी मिलती है जिससे टोटल कॉस्ट और भी कम हो जाती है।

सोलर सिस्टम लगाने से आप अपने बिजली के बिल को कम करते हैं और पर्यावरण को बचाने में भी कंट्रीब्यूशन देते हैं। आप ग्रिड से पूरी तरह से डिस्कनेक्ट भी हो सकते हैं और केवल सोलर पावर पर निर्भर रह सकते हैं जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

ऑन-ग्रिड सिस्टम लगाने की एलिजिबिलिटी

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको इन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

इस सिस्टम को मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) द्वारा अप्प्रूव किए गए वेंडर द्वारा लगाया जाना चाहिए। सोलर पैनल भारत में मनुफक्चर्ड होने चाहिए जो डोमेस्टिक कंटेंट रेक्विरेमेंट (DCR) को पूरा करते हों। अगर आप 3kW का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 3kW का बिजली कनेक्शन होना चाहिए। आप और आपके परिवार का कोई भी सदस्य किसी सरकारी या सेमि-गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन में एम्प्लॉयड नहीं होने चाहिए।

इस सिस्टम को लगाने के लिए आपकी एनुअल इनकम ₹1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह सिस्टम उन इलाकों के लिए सूटेबल है जहाँ बिजली की सप्लाई लगातार बनी रहती है। अगर आपके इलाके में अक्सर पावर कट होता है तो आप ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगा सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

अगर आप अपने घर पर 3kW सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको ₹78,000 की सरकारी सब्सिडी प्रोवाइड करी जाएगी। देश के कई स्टेट में सरकार स्टेट सब्सिडी भी देती है जिससे आप एडिशनल सब्सिडी का लाभ उठा कर इस सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी देखिए: जानिए कब और किसने किया था सोलर पैनल का आविष्कार, लीजिये पूरी जानकारी

1 thought on “अब आधी कीमत पर इंस्टॉल करें 3kW सोलर सिस्टम और उठाएँ सरकारी सब्सिडी का लाभ”

Leave a comment