अब आपको नया सोलर लगवाने पर मिल सकती है ₹78,000 रुपए तक की भारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई

4kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाएं

भारत में बढ़ती सोलर एनर्जी की डिमांड में इन कुछ सालों में काफी तेजी आई है। सरकार कई सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से सोलर एडॉप्शन को बढ़ावा देने की कई इंसेंटिव ऑफर कर रही है। अगर आप भी अपने घर के सब्भी डिवाइस को चलाना चाहते हैं तो एक 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके घर की एवरेज एनर्जी नीड्स को आसानी से पूरा कर सकता है।

आज सरकारी सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से आप आसानी से 4 किलोवाट का लगा सकते हैं किफायती कीमत पर। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 4kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है और इसपर कितनी सब्सिडी मिलती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस सिस्टम के बारे में।

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कॉस्ट

4kw-solar-system-with-subsidy-installation-cost
Source: West Coast Solar

4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कॉस्ट लगभग ₹2,80,000 तक हो सकती है जिसमें इंस्टॉलेशन कॉस्ट भी शामिल है। इस सिस्टम में 540 वाट के 8 सोलर पैनल, एक 5kVA का सोलर इन्वर्टर, 4 बैटरी और अन्य ज़रूरी कंपोनेंट्स शामिल हैं। यह सिस्टम हर दिन एवरेज में 16 यूनिट बिजली का प्रोडक्शन कर सकता है। लेकिन एक ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम होने की वजह से इसपर कोई सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती है।

अगर आप एक हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो 4kW के सिस्टम के लिए आपकी टोटल कॉस्ट लगभग ₹3,60,000 तक हो सकती है। इस सिस्टम में सभी इक्विपमेंट और इंस्टॉलेशन कॉस्ट शामिल हैं। यह सिस्टम लगभग ₹78,000 की सब्सिडी के लिए एलिजिबल है जिससे आप इसे काफी कम कीमत पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

सरकारी सब्सिडी और उसके बेनिफिट्स

भारत सरकार की नई पालिसी और सब्सिडी प्रोग्राम के कारण सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की कॉस्ट में काफी कमी आई है। आज के समय में केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना के तहत नागरिक 4kW के सोलर सिस्टम पर ₹78,000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

सबसे पहले रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके शुरू करें। फिर आवश्यक डिटेल्स फिल करें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद राज्य के DISCOM का एक ऑफिसियल इंस्पेक्शन के लिए आपकी साइट पर आएगा और एप्लीकेशन का रिव्यु करेगा।

अप्रूवल मिलने के बाद एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया जाता है। सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए एक रेजिस्टर्ड वेंडर को चुनें। पेमेंट करने के बाद इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा है। सिस्टम इंस्टॉल होने के बाद फाइनल वेरिफिकेशन किया जाता है और फिर सब्सिडी अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

यह भी देखिए: अब Adani का सोलर पैनल सिस्टम लगेगा किफायती कीमत पर, मिलेगी बढ़िया सरकारी सब्सिडी

1 thought on “अब आपको नया सोलर लगवाने पर मिल सकती है ₹78,000 रुपए तक की भारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई”

Leave a comment