अब अपने भारी बिजली के बिलों से बचें नया हाइब्रिड एयर कंडीशनर लगा कर
अगर आप भी अपने घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं और हर महीने भारी बिजली के बिल से परेशान हैं, तो आपकी समस्या का हल आसानी से मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे सोलर एयर कंडीशनर के बारे में बात करेंगे जो आपके बिजली के बिल को बढ़ाए काफी लम्बे समय तक चल सकता है।
बाजार में अब आगया है नया हाइब्रिड एयर कंडीशनर के नाम से जाना जाता है और यह सूरज की रोशनी से एनर्जी प्राप्त करके आपके घर को ठंडा करता है। अगर आप भी एक एनवायर्नमेंटल-फ्रेंडली AC खरीदना चाहते हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बढ़ती गर्मी का मुकाबला करना चाहते हैं तो नया हाइब्रिड एयर कंडीशनर खरीदें और ठंडक का लाभ उठाएं। आइए जानते हैं विस्तार से इसे।
हाइब्रिड सोलर एयर कंडीशनर के बारे में जानें
Devsol का Nexus सोलर एनर्जी एयर कंडीशनर भारत में किफ़ायती रेट पर उपलब्ध लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में से एक है। इस सोलर AC 100 से 150 स्क्वायर फ़ीट के कमरे में लगा सकते हैं। इस एयर कंडीशनर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शामिल है जिससे आप अपने कमरे के साइज के अनुसार अपनी बिजली की कंसम्पशन को एडजस्ट कर सकते है। इस एयर कंडीशनर में रिमोट कंट्रोल का भी ऑप्शन आता है जिससे अपनी कैपेसिटी सेट कर सकते हैं AC की कूलिंग को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
यह 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है जिससे आप जान सकते हैं इसकी हाई क्वालिटी के बारे में निश्चिन्त रह सकते हैं। यह एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला डिवाइस है जो सोलर पैनल से प्राप्त सोलर एनर्जी और ग्रिड पावर दोनों का उपयोग करता है। यह मुख्य रूप से दिन के दौरान 100% सोलर एनर्जी पर चलता है और जब सोलर एनर्जी की इंटेंसिटी कम हो जाती है तो यह AC को चालू रखने के लिए रात में औटोमाटिकली ग्रिड पावर पर स्विच हो जाता है।
अगर आप रात में भी AC को सोलर एनर्जी पर चलाना पसंद करते हैं तो आपको एक इनवर्टर लगाना होगा जो दिन में चार्ज हो और रात में बिजली प्रदान करे। AC को दिन और रात दोनों समय चलाने के लिए आपको लगभग 580 वाट के तीन सोलर पैनल की नीड होगी जो टोटल लगभग 1,700 वाट होगी।
यह भी देखिए: नई टेक्नोलॉजी के इस सोलर पैनल के साथ अब रात को भी बानगी बिजली, जानिए कीमत