माइक्रोटेक का सबसे बढ़िया 5kW का सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ
सोलर पैनल लगाना एक अच्छा डिसिशन हो सकता है जिससे आप बिना ग्रिड पावर पर अपनी निर्भरता को कम करके मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका घर हर दिन 25 यूनिट और महीने में लगभग 750 यूनिट बिजली की कंसम्पशन करता है तो आप एक 5kW का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
यह सिस्टम आपकी एनर्जी की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है और इफेक्टिव सोल्यूशन ऑफर करता है। एक बार सोलर सिस्टम लग जाने के बाद आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं और जीरो भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे माइक्रोटेक के 5kW सोलर सिस्टम को लगाने के लिए कितना खर्चा आता है।
माइक्रोटेक 5kW सोलर सिस्टम के लिए कॉम्पोनेन्ट
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम:
इस तरह के सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और नेट मीटर जैसे कॉम्पोनेन्ट शामिल होते हैं। इसमें बैटरी का इस्तेमाल नहीं होता जिसके लिए पावर बैकअप नहीं मिलता है। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली ग्रिड के साथ शेयर की जाती है जिससे आप अपने डिवाइस को पावर देने के लिए ग्रिड बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट मीटर ग्रिड के साथ शेयर की जाने वाली बिजली की गणना करता है।
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम:
इस सिस्टम में सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर के साथ बैटरी का उपयोग किया जाता हैं। यह सिस्टम उन इलाकों के लिए बढ़िया है जहाँ बिजली की अवेलेबिलिटी नहीं होती है या पावर कट ज्यादा होते हैं। इस सिस्टम से जनरेट होने वाली बिजली को बैटरी में स्टोर किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। माइक्रोटेक मोनो PERC और पॉलीक्रिस्टलाइन दोनों तरह के सोलर पैनल ऑफर करता है जिन्हें ग्राहक अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
5kW के लिए सरकारी सब्सिडी
सरकारी सब्सिडी केवल ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए अवेलेबल है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको अपने स्टेट के DISCOM (इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) के साथ रेजिस्टर्ड वेंडर से सोलर इक्विपमेंट खरीदना होगा। 1kW से लेकर 10kW तक के सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी अवेलेबल है। 5kW के एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आप ₹78,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
माइक्रोटेक 5kW सोलर सिस्टम लगाने की कॉस्ट
सोलर सिस्टम की कॉस्ट सिस्टम के टाइप और इस्तेमाल किए जाने वाले सोलर पैनल के आधार पर अलग-अलग होती है।
माइक्रोटेक 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम:
- 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ₹1.05,000
- माइक्रोटेक हाई-एंड 5kVA MPPT इन्वर्टर: ₹60,000
- एडिशनल कॉस्ट: ₹30,000
- टोटल कॉस्ट: ₹2.40,000
माइक्रोटेक 5kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम:
- 5kW मोनो PERC सोलर पैनल: ₹1.80,000
- माइक्रोटेक हाई-एंड 5kVA MPPT इन्वर्टर: ₹60,000
- 4 x 150Ah सोलर बैटरी: ₹60,000
- एडिशनल कॉस्ट: ₹30,000
- टोटल कॉस्ट: ₹3.30,000
यह भी देखिए: जानिए एक 1.5kW का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्च आएगा, करेगा घर की सभी जरुरत पूरी
3 KW का SOLAR SYSTEM का क्य़ा PRISE है