किफायती कीमत पर लगाएं Servotech का 1kW सोलर सिस्टम
आज के समय में सोलर एनर्जी का उपयोग काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। सोलर एनर्जी का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि यह सूर्य से अबन्डेंट अमाउंट में अवेलेबल है। सोलर पैनल आज मॉडर्न साइंस का सबसे बड़े आविष्कार में से एक है जो सूर्य से निकलने वाली एनर्जी को कैप्चर करके बिजली जनरेट करता है।
इसकी मदद से आप मुफ्त बिजली का उपयोग करके अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं बिना फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर निर्भर हुए। इससे आप बिना प्रदूषण फैलाए बिजली पैदा करके अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सर्वोटेक के 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है। आइए जानते हैं विस्तार से इसे।
सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक
सर्वोटेक भारत की लीडिंग सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो अपने रिलाएबल सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। सर्वोटेक के 1kW सोलर कॉम्बो पैक में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, एक 12-वोल्ट का सोलर PCU (पावर कंडीशनिंग यूनिट) और एक 75Ah की C10 सोलर ट्यूबलर बैटरी आती है। यह सोलर सिस्टम घरों और ऑफिसों के लिए सूटेबल है। सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक लगाना काफी आसान और सेफ है। यह कॉम्बो पैक ₹34,999 की कीमत पर अवेलेबल है।
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल
सोलर पैनल सोलर सिस्टम का सबसे ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट होता हैं। इनमें सोलर सेल होते हैं जिन्हें PV (फोटोवोल्टिक) सेल भी कहा जाता है। ये सेल सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। सोलर सेल सिलिकॉन से बने होते हैं और जब सनलाइट इन सेल पर पड़ती है तो यह इलेक्ट्रॉनों को रिलीज़ करती है जिससे इलेक्ट्रिक करंट फ्लो होता है और बिजली जनरेट होती है। सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल शामिल हैं जिनका सबसे ज्यादा सोलर सिस्टम में उपयोग किया जाता है।
सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर
सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली डायरेक्ट करंट फॉर्म में होती है जबकि हमारे घर के ज्यादातर घर के एप्लायंस अल्टरनेटिंग करंट पर चलते हैं। सोलर सिस्टम में एक इन्वर्टर DC को AC में कन्वर्ट करता है। सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक में दिया गया सोलर इन्वर्टर LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो इसे काफी यूजर-फ्रेंडली बनाता है। यह PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करता है। यह इन्वर्टर एफिसिएंट ऑपरेशन के लिए इंटेलीजेंट मोड के साथ आता है।
सोलर सिस्टम के लिए सोलर बैटरी
सोलर बैटरी का उपयोग सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को स्टोर करने के लिए किया जाता है। आज भारत में कई ब्रांड सोलर बैटरी बनाते हैं जिसे आप अपनी बैकअप नीड्स के आधार पर चुन सकते हैं। सोलर बैटरी का उपयोग ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है जिन्हें बैकअप पावर के लिए सेट किया जाता है। सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक में सर्वोटेक की ओर से 5 साल की वारंटी के साथ सोलर ट्यूबलर बैटरी शामिल है।
सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक कैसे खरीदें?
सर्वोटेक 1kW सोलर कॉम्बो पैक को किफ़ायती कीमत पर खरीदने के लिए आप Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। इस सोलर पैक की कीमत ₹34,999 है और यह अभी यह 42% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह ब्रांड अपनी रेलिएबिलिटी के एफिसिएंट परफॉरमेंस लिए जाना जाता है।
सोलर सिस्टम का उपयोग करने से बिजली के बिल कम करने में मदद मिल सकती है और यह ग्रिड पावर के बिना इलाकों में भी बिजली पैदा कर सकता है। सोलर सिस्टम पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करते हैं। सोलर सिस्टम में इन्वेस्ट करना एक अच्छा डिसिशन होता है क्योंकि एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह 20 से 25 साल तक बेनिफिट ऑफर कर सकता है।
यह भी देखिए: जानिए एक 1.5kW का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्च आएगा, करेगा घर की सभी जरुरत पूरी