नई सोलर रूफटॉप सब्सिडी के तहत अब सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा कर लगाएं सोलर पैनल
भारत सरकार की नई सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को इन्सेन्टिवाइस कर सकते है। इस योजना के तहत घरों, ऑफिसों और कमर्शियल बिल्डिंग की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं जो बिजली जनरेट करते हैं और साथ ही पर्यावरण को भी नुक्सान होने से बचाते हैं। इस इनिशिएटिव के माध्यम से आप अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाकर मुफ़्त बिजली पैदा कर सकते हैं और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए कई तरह की सब्सिडी और फाइनेंसियल असिस्टेंस भो ऑफर करती है और ये सब्सिडी भारत के अलग-अलग स्टेट और इलाकों में अलग-अलग हो सकती है। इस योजना की मदद से बिजली की बढ़ती कॉस्ट से भी बचा जा सकता है और आप नेट मीटर इंस्टॉल करके एडिशनल बिजली को वापस बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं जिससे एडिशनल इनकम जनरेट होती है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में जानें
सरकार नागरिकों को रिन्यूएबल एनर्जी अडॉप्ट करने के लिए इन्सेन्टिवाइस करने के लिए सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने से आप अपने बिजली के बिल में काफी सेविंग्स कर सकते हैं। सोलर पैनल सोलर एनर्जी को बिजली में बदल देते हैं जिसका उपयोग फिर आपके घर को बिजली देने के लिए किया जा सकता है।
अगर आप भी पीएम रूफटॉप सोलर सब्सिडी योजना के तहत 3 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रोवाइड करी जाती है। अगर आप भी इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए आपकी छत पर कम से कम 10 स्क्वायर मीटर की जगह होनी चाहिए।
सोलर रूफटॉपdd योजना के लाभ जानें
सरकार इस योजना के माध्यम से नागरिकों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी ऑफर करती है। सब्सिडी के अलावा बिजली के बिल में भी सेविंग्स होती है। इस योजना की मदद से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इसका बेनिफिट मिलता है जिसके लिए सरकार ने भी इस सब्सिडी के लिए बजट भी बढ़ाया है। इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगाने के बाद आप लगभग 19 से 20 साल तक मुफ्त बिजली का आनंद ले सकते हैं।
एलिजिबिलिटी और डॉक्युमेंट
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए एलिजिबल होने के लिए ऍप्लिकेंट को इन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। सबसे पहले ऍप्लिकेंट को भारत का निवासी होना चाहिए। सोलर पैनल में इस्तेमाल होने वाले सोलर सेल और मॉड्यूल भारत में बने होने चाहिए। सभी भारतीय नागरिक इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन डॉक्युमेंट की आवश्यकता है। इन डॉक्युमेंट में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वोटर आइडी, रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, रूफटॉप की फोटो, इनकम प्रूफ, पैन कार्ड जैसे ज़रूरी डॉक्युमेंट शामिल हैं।
रूफटॉप सोलर योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले सोलर रूफटॉप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट [solarrooftop.gov.in] पर जाएँ। उसके बाद होमपेज पर ‘Register Here’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना स्टेट, DISCOM कंपनी और अकाउंट नंबर चुनें और ‘Next’ पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें और OTP सबमिट करें। इसके बाद पोर्टल पर जाएँ और ‘Login Here’ पर क्लिक करें। फिर अपना रेजिस्टर्ड अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें उसके बाद लॉग इन करने के लिए OTP एंटर करें।
फिर लॉग इन करने के बाद आपको ‘Proceed’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। फिर आवश्यक डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें और ‘Save & Next’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपने बिजली बिल की एक कॉपी अपलोड करें और ‘Final Submission’ पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया का पालन करके आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकते हैं और सोलर पैनल इंस्टॉल के लिए सरकार की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: अब केवल ₹3,500 रुपए की आसान EMI पर लगवाएं सबसे बढ़िया सोलर पैनल, जानिए पूरा प्लान
1 thought on “अब नई सोलर पैनल योजना के साथ सरकार देगी बढ़िया सब्सिडी, अब हर घर लगेंगे सोलर पैनल”