अब बढ़िया सब्सिडी और आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के बाद Exide का सोलर हुआ काफी किफायती

सरकारी सब्सिडी के साथ लगाएं Exide 2kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर का डेली पावर लोड लगभग 10 यूनिट तक है तो एक 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा कर अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं। आज बाजार में कई कंपनियां हैं जो कई सोलर सिस्टम के ऑप्शन ऑफर करती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Exide के 2kW सोलर सिस्टम के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है। आइए जानते हैं विस्तार से।

Exide 2kW सोलर सिस्टम

4kw-solar-system-with-subsidy-know-all-details

अब सरकारी सब्सिडी के साथ लगाएं Exide का 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम, पूरी इंस्टालेशन जानें
Source: London City Hall

Exide भारत में सोलर इक्विपमेंट मनुफैक्टर और सेल्स के बिज़नेस में है जिसके कई रिलाएबल सोलर इक्विपमेंट ऑफर करती है अपने सोलर सिस्टम में। सोलर सिस्टम के टाइप के आधार पर स्पेसिफिक इक्विपमेंट का उपयोग किया जाता है। अगर आप इन कॉम्पोनेन्ट को किसी रेजिस्टर्ड वेंडर से खरीदते हैं तो आप सब्सिडी के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं। एक 2kW सोलर पैनल सिस्टम हर महीने 300 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है।

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

अपने राज्य के DISCOM के साथ रेजिस्टर्ड सोलर वेंडर से सोलर इक्विपमेंट खरीदकर आप सोलर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से आप 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर ₹60,000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपका सोलर और और भी ज्यादा किफायती हो जाता है और इंस्टालेशन कॉस्ट में और भी कमी आती है।

Exide के सोलर इक्विपमेंट

  • Exide सोलर पैनल – कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल बनाते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल का उपयोग कर सकते हैं जा सकता है, वहीँ अगर आपका बजट ज्यादा है तो मोनो PERC पैनल का ऑप्शन प्राप्त कर सकते है।
  • Exide सोलर इन्वर्टर – एक इन्वर्टर सोलर पैनल DC पावर को AC में कन्वर्ट करता है और टोटल लोड हैंडल करता है।
  • Exide सोलर बैटरी – एक ऑफ-ग्रिड सिस्टम के लिए सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है। आप अपनी पावर बैकअप नीड्स के आधार पर बैटरी की कैपेसिटी चुन सकते हैं। Exide 100Ah, 150Ah और 200Ah की कैपेसिटी वाली बैटरी बनाती और बेचती है।

Exide 2kW सोलर सिस्टम की कॉस्ट

घरों में सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सिस्टम टाइप में लगाए जाते हैं। ऑन-ग्रिड सिस्टम सस्ते होते हैं क्योंकि उन्हें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है, वहीँ ऑफ-ग्रिड सिस्टम पावर बैकअप ऑफर करते हैं और ज्यादा महंगे होते हैं।

Exide 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

  • 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ₹60,000
  • Exide 2kVA/24V सोलर इन्वर्टर: ₹15,000
  • अन्य कॉस्ट: ₹10,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹85,000

Exide 2kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

  • 2kW मोनो PERC सोलर पैनल: ₹70,000
  • Exide 2.5kVA/48V इन्वर्टर: ₹20,000
  • 4 x 150Ah सोलर बैटरी: ₹60,000
  • अन्य कॉस्ट: ₹10,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹1.60 लाख

यह भी देखिए: Exide लेकर आया नई टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वेर्स्टर जो देगा आपको बढ़िया पावर, मिलेगा एवरेज कीमत पर

Leave a comment