भारत के सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी NTPC को मिला बड़ा आर्डर, क्या शेयर दे सकता है बढ़िया मुनाफा?

NTPC 2030 तक 26 GW तक बढ़ाएगी थर्मल पावर कैपेसिटी

भारत में एनर्जी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन और थर्मल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी का एक्सपेंशन करके ग्रीन एनर्जी में काफी ग्रोथ कर रही है। आज देश की टोटल इंस्टॉल्ड थर्मल एनर्जी कैपेसिटी 243 गीगावाट है लेकिन इस कैपेसिटी को और बढ़ाने की ज़रूरत है।

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिसिटी जनरेटिंग कंपनी NTPC लिमिटेड ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काफी ग्रो करने वाली है और देश को रिन्यूएबल एनर्जी के फ्यूचर की ओर ले जानने में एहम रोल निभाने वाली है, जिससे इसके शेयर में भी काफी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में।

कंपनी के बारे में ज़रूरी बातें जानें

ntpc-to-increase-its-thermal-power-capacity-by-2030

भारत के सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी NTPC 2030 तक 26 GW तक बढ़ाएगी थर्मल पावर कैपेसिटी, क्या शेयर देंगे मुनाफा? जानें
Source: Reuters

NTPC एक भारतीय एनर्जी कंपनी है जो पावर प्रोडक्शन और सेल्स के बिज़नेस में देश की लीडिंग कंपनियों में से एक है। आज कंपनी की इंस्टॉल्ड 76,134 मेगावाट है जिससे यह देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक बन जाती है। आज के दिन कंपनी का मार्केट कैप ₹3.83 लाख करोड़ है।

कंपनी का कर्रेंट शेयर प्राइस ₹394.55 है जिसमें 52-वीक का लोवेस्ट ₹212.05 और हाईएस्ट ₹426.30 है। पिछले 5 साल में NTPC ने 234.93% का रिटर्न, पिछले 3 साल में 231.47% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 81.12% का रिटर्न, पिछले 6 महीनों में 16.82% का रिटर्न, पिछले 3 महीनों में 8.98% का रिटर्न और पिछले महीने में 3.55% का रिटर्न दिया है।

2030 तक NTPC 26 गीगावाट कैपेसिटी ऐड करेगी

अपनी कर्रेंट 76,134 मेगावाट कैपेसिटी को NTPC 2030 तक 26 गीगावाट तक एक्सपैंड करेगी थर्मल पावर के ज़रिए। यह एक्सपेंशन सरकार के 80 गीगावाट थर्मल पावर कैपेसिटी ऐड करने के गोल का एक बड़ा हिस्सा है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि कंपनी इस एडिशनल कैपेसिटी को कोल माइन के पास ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में डेवेलप करने की योजना बना रही है जो ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की तुलना में ज्यादा कॉस्ट अफेक्टिव हैं।

इन प्रोजेक्ट की कॉस्ट लगभग ₹10-11 करोड़ प्रति मेगावाट होगी इन्फ्लेशन को एडजस्ट करने के बाद जिसमें टैरिफ ₹3.5 से ₹5/kWh तक है। एनालिस्ट का मानना ​​है कि कंपनी की 26 गीगावाट थर्मल पावर कैपेसिटी ऐड करने के प्लान से इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और पंप हाइड्रो स्टोरेज जैसे नए बिज़नेस एरिया में आगे बढ़ेगी।

NTPC ने 9.5GW कैपेसिटी का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है

26GW में से एनटीपीसी ने पहले ही 9.5 गीगावाट थर्मल पावर कैपेसिटी पर कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है जिसके आने वाले सालों में पूरा होने की उम्मीद है। बचे हुए 16.5 गीगावाट के लिए, 8 गीगावाट के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू हो गया है जबकि बाकी के 8.5 गीगावाट के लिए टेंडर अगले 2-3 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।

देश में बढ़ती एनर्जी कंसम्पशन के कारण थर्मल पावर कैपेसिटी का एक्सपेंशन ज़रूरी हो गया है रिन्यूएबल एनर्जी के अलावा भी। सरकार का टारगेट 2032 तक कम से कम 80 गीगावाट थर्मल पावर कैपेसिटी डेवेलप करना है, जो उस साल के लिए देश की टोटल थर्मल पावर कैपेसिटी के बराबर होगा।

यह भी देखिए: Top 5 Green Energy कंपनी के स्टॉक जो आपको दे सकते हैं भविष्य में बढ़िया मुनाफा

Leave a comment