NTPC लेकर आ रही है सबसे बड़ा ₹10,000 करोड़ का IPO
सरकारी पावर कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी नवंबर के पहले हफ्ते में ₹10,000 करोड़ लेकर आने वाली है ऐसी खबर कई रिपोर्ट्स के अनुसार कही जा रही है। NTPC ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में इस IPO के माध्यम से फंड रेज करने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ‘SEBI’ को अपनी प्रेमिलिमिनेरी फाइलिंग सबमिट करी है। इससे पता लगता है की यह कंपनी जल्द अपना IPO लेकर भारतीय बाजार में आएगी और NSE, BSE पर लिस्ट होगी।
IPO की डिटेल्स जानें
कंपनी का यह IPO नवंबर 2024 के पहले हफ्ते में लाइव हो सकता है। भारत में स्पेशली मुंबई में और इंटरनेशनली सिंगापुर पर फोकस करते रोड शो की योजना भी बनाई गई है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस IPO में पूरी तरह से नई इक्विटी जारी की जाएगी जिसमें सेल्स के लिए कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कॉम्पोनेन्ट नहीं होगा।
कैसे होगा फंड्स का उपयोग
IPO प्रोसीड से लगभग ₹7,500 करोड़ का उपयोग इसकी सब्सिडियरी कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) के लोन को चुकाने या समय से पहले चुकाने के लिए किया जाएगा। बचा हुआ पोरशन जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए एलोकेट किया जाएगा। यह फाइलिंग भारत में तेजी से बढ़ते IPO मार्केट के बीच की गई है जहां इस साल लगभग 60 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए हैं।
NTPC ग्रीन एनर्जी के बारे में जानें
NTPC ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस है जो रिन्यूएबल एनर्जी पर एक्सपेर्टीज़ रखती है जिसके पास सोलर और विंड एनर्जी में छह स्टेट में फैली एसेट हैं। अगस्त 2024 तक कंपनी के पास सोलर प्रोजेक्ट्स से 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्ट्स से 100 मेगावाट की ऑपरेशनल कैपेसिटी थी।
NTPC ग्रुप 2032 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने के टारगेट पर काम कर रही है। आज के समय में कंपनी के पास 3.5 गीगावाट इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है जिसमें 28 गीगावाट डेवलपमेंटल स्टेज में है।
भारत में रिन्यूएबल एनर्जी में डेवलपमेंट
भारत क्लीन एनर्जी कैपेसिटी में ग्लोबल लेवल पर 4th पोजीशन पर है जो सोलर और विंड इंस्टालेशन द्वारा ऑपरेट किया जा है। देश की इंस्टॉल्ड रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी FY2012 में 63 गीगावाट से बढ़कर मार्च 2024 तक 191 गीगावाट हो गई है जिसमें बड़ी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं। सोलर एनर्जी इसमें प्राइमरी ड्राइवर रही है जिससे मार्च 2024 तक रिन्यूएबल एनर्जी भारत की टोटल पावर प्रोड्कशन कैपेसिटी का लगभग 43% हो जाएगा।
यह भी देखिए: भारी आर्डर मिलने पर इस Green Energy के स्टॉक ने दिया बढ़िया रिटर्न, जानिए क्या आपको भी मिलेगा मुनाफा?