प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड को मिला ₹213 करोड़ का बड़ा आर्डर पीएम-कुसुम योजना के अंडर
सोमवार को प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 10.14% का सर्ज आया जो पिछले ₹1,095.40 प्रति शेयर से बढ़कर ₹1,206.50 प्रति शेयर हो गया। शेयर ने इंट्राडे में ₹1,234 का हाईएस्ट और ₹1,104 का लोवेस्ट हासिल किया जिससे इसके शेयर का 52 हफ़्तों का नया हाईएस्ट ₹1,190 प्रति शेयर हो गया। कंपनी के शेयर 52 हफ़्तों का लोवेस्ट 801.60 प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप ₹54,000 करोड़ से ज्यादा है। अपनी लिस्टिंग के बाद से शेयर लगातार 52 हफ़्तों के हाईएस्ट को टच कर रहा है।
ऑर्डर डिटेल्स
कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश कृषि विभाग से पीएम-कुसुम योजना के अंडर पूरे स्टेट में 8,085 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट लगभग ₹215 करोड़ तक होगी और इसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। यह इनिशिएटिव 2030 तक भारत के नॉन-फॉसिल फ्यूल सोर्स से अपनी इंस्टॉल्ड पावर कैपेसिटी का 40% के टारगेट को अचीव करने में मदद करेगा।
प्रीमियर एनर्जीज सोलर सेल और मॉड्यूल भी मनुफैक्टर करती है जिसके लिए वह देश की लीडिंग इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर में से एक है और इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस लेकर आती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में आज सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल (मोनोफेशियल और बाइफेशियल), EPC सोल्यूशन और ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज शामिल हैं। यह कंपनी आज के समय में पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है जो हैदराबाद में लोकेटेड हैं। कंपनी की कर्रेंट सोलर कैपेसिटी सोलर मॉड्यूल की 4.13 गीगावाट है और सोलर सेल के लिए 2 गीगावाट है।
कंपनी की आर्डर बुक
प्रीमियर एनर्जीज के पास 31 जुलाई 2024 तक ₹5,926.57 करोड़ की ऑर्डर बुक थी। कंपनी के मेजर क्लाइंट अलग-अलग बिज़नेस सेक्टर से आते हैं जिसमे NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी, ब्लूपाइन प्राइवेट लिमिटेड, और ल्यूमिनस जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को कई देशों में एक्सपोर्ट भी करती है जिसमे USA, हांगकांग, साउथ अफ्रीका, नॉर्वे, नेपाल, फ्रांस, मलेशिया, कनाडा, जर्मनी, हंगरी, UAE, युगांडा, तुर्की, साउथ कोरिया, चाइना, ताइवान जैसे देश शामिल हैं।
यह भी देखिए: Suzlon Energy के शेयर ने पिछले एक साल में दिया 210% तक का रिटर्न, जानिए क्या अब मिलेगा मुनाफा?
2 thoughts on “PM-Kusum योजना के तहत इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला ₹213 करोड़ का बड़ा आर्डर, शेयर में मिल सकता है बढ़िया मुनाफा”