भड़ला सोलर पार्क बना दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क
राजस्थान के जोधपुर शहर के भड़ला गांव में लोकेटेड भड़ला सोलर पार्क बन गया है दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क। यह सोलर पार्क 14,000 एकड़ (56.6 स्क्वायर किलोमीटर) में फैला हुआ है और इसकी टोटल कैपेसिटी 2,245 मेगावाट है जो कोलकाता जैसे शहर को आसानी से बिजली प्रोवाइड कर सकता है। भड़ला सोलर पार्क सोलर एनर्जी को चैनल करके बिजली बनाता है और इसके उपयोग को अच्छी तहत दर्शाता है जिससे भविष्य के एनर्जी डिमांड को पूरा किया जा सके।
सोलर एनर्जी का ग्लोबल लैंडस्केप
दुनिया भर में सोलर एनर्जी का उपयोग काफी बढ़ रहा है। यह एस्टीमेट लगाया जा रहा है कि सहारा रेगिस्तान में लगाए गए सोलर पैनल ग्लोबल एनर्जी की डिमांड को आसानी से पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनलों से लगाया गया लगभग 500,000 स्क्वायर किलोमीटर वाला यह रेगिस्तान पूरी दुनिया की एनर्जी की जरूरतों को पूरा कर सकता है।
इंडिविजुअल लेवल पर सोलर पैनल लगाने से कई समस्याओं का सोल्यूशन हो सकता है। ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सिस्टम के ज़रिए आप अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं और एडिशनल एनर्जी को वापस ग्रिड में भेज सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होता है।
फ्यूचर पॉसिबिलिटीज
हेलियोट्रोप हाउस जैसे सोलर एनर्जी से चलने वाले घर, पानी पर तैरते हुए सोलर पैनल और व्हीकल में सोलर एनर्जी का उपयोग जैसे इनोवेशन सोलर एनर्जी के भविष्य की डायरेक्शन में एक अच्छा कदम हैं। ब्रिटिश टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइज़ेशन ने स्पेस-बेस्ड सोलर एनर्जी प्लांट की भी योजना बनाई है जो डायरेक्ट पृथ्वी पर सोलर एनर्जी ट्रांसमिट करेंगे।
सोलर एनर्जी की भविष्य की कई पॉसिबिलिटी हैं और यह एक सस्टेनेबल एनर्जी सोर्स के रूप में उभर रही है। भारत में सोलर एनर्जी की बढ़ती उपयोगिता और सरकारी सब्सिडी के साथ यह ज्यादा किफायती और एक्सेसिबल होती जा रही है।
यह भी देखिए: नई PM सूर्य घर योजना के तहत मिलेगी ₹78,000 तक की सब्सिडी, जानिए डिटेल
1 thought on “जोधपुर का भड़ला सोलर पार्क बना दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क, जानें डिटेल”