Rama Steel Tubes अब आएगी ग्रीन एनर्जी और डिफेन्स सेक्टर में, क्या शेयर में मिलेगा मुनाफा?

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की यह कंपनी ग्रीन एनर्जी और डिफेन्स सेक्टर में एंटर कर रही है

रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर प्राइस में हाल ही में काफी सर्ज आया है। कंपनी ने डिफेन्स सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एंट्री करी है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इस कंपनी के फाइनेंसियल परफॉरमेंस के बारे में बात करेंगे।

राम स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों ने हाल ही में अपर सर्किट हिट किया है। गुरुवार को शेयर ₹11.89 पर ओपन हुआ था जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹11.56 से ऊपर था और जल्दी ही अपर सर्किट पर ₹13.87 पर क्लोज हो गया। कंपनी के शेयर प्राइस में सर्ज इसके डिफेन्स और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पार्टनरशिप की वजह से आया है।

कंपनी ने किया बोनस शेयर अनाउंसमेंट

top-3-best-solar-and-green-energy-stocks-to-watch-in-2024

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की यह कंपनी एंटर कर रही है ग्रीन एनर्जी और डिफेन्स सेक्टर में, क्या मिलेगा शेयर से मुनाफा ? जानें
Source: Earth.org

राम स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने हाल के सालों में कई बार बोनस शेयर की अनाउंसमेंट करी है। 2023 में कंपनी ने 1-फॉर-4 बोनस शेयर जारी किए और 2024 में उन्होंने 1-फॉर-2 बोनस शेयर जारी करने की अनाउंसमेंट करी है। इससे पहले 2016 में कंपनी ने 1-फॉर-4 बोनस शेयर भी जारी किए थे।

कंपनी ने किया डिफेन्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर प्रवेश

रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने अपने अनाउंसमेंट में बताया कि कंपनी ने डिफेन्स सेक्टर में प्रवेश किया है। 3 सितंबर 2024 को कंपनी ने अनाउंसमेंट किया कि उसने रामा डिफेंस प्राइवेट नाम से एक नई सब्सिडियरी कंपनी शुरू करी है। 4 सितंबर 2024 को कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक इम्पोर्टेन्ट एग्रीमेंट की अनाउंसमेंट करी जिसने शेयर की कीमत में सर्ज में भी कंट्रीब्यूशन दिया है।

कंपनी के की इन्वेस्टर्स और प्रमोटरों के बारे में जानें

स्टील ट्यूब्स लिमिटेड भारत में लोकेटेड स्टील पाइप के मैन्युफैक्चरिंग और बिज़नेस में एक्सपेर्टीज़ रखती है जिसने हाल ही में काफी इन्वेस्टमेंट आकर्षित किया है। यूनाइटेड स्टेट्स के मिनर्वा वेंचर्स फंड ने ₹10/शेयर के हिसाब से 1.50 करोड़ शेयर खरीदे हैं जिससे ₹15 करोड़ का निवेश हुआ।

इसके अलावा एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 3 करोड़ शेयर खरीदे जिससे कंपनी में ₹30 करोड़ का बड़ा इन्वेस्टमेंट हुआ है। मार्च 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी का 56.7% की शेयर होल्डिंग है जो अब थोड़ा कम होकर 56.33% रह गया है।

यह भी देखिए: IREDA ने इन्वेस्टर्स को दिया 220% से भी ज्यादा का रिटर्न, क्या आपको भी होगा मुनाफा?

Leave a comment