क्या अब Jio लांच करेगा अपना Solar सिस्टम? मिल सकती है 50 साल की वारंटी

रिलायंस Jio का सबसे एडवांस सोलर पैनल

टेलीकॉम इंडस्ट्री पर अपने शानदार इम्पैक्ट के बाद रिलायंस अब सोलर एनर्जी सेक्टर में हलचल मचाने के लिए तैयार है। जिस तरह से Jio ने भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री को बदल दिया उसी तरह से रिलायंस Jio सोलर पैनल मार्केट में कई बदलाव लाने के लिए तैयार है। जियो जल्द ही 50 साल की वारंटी के साथ आने वाले सोलर पैनल लॉन्च करने जा रहा है जो इंडस्ट्री में एक काफी इम्पोर्टेन्ट स्टेप होगा।

इस लॉन्च का सबसे इम्पोर्टेन्ट आस्पेक्ट इन सोलर पैनलों की किफ़ायती कीमत है जो उन्हें आम जनता के लिए एक्सेसिबल बनाती है। Jio के एंटर होने से पहले कई टेलीकॉम कंपनियों ने बाजार पर अपना डोमिनेन्स बनाया है लेकिन उनके महंगे प्लान जियो की किफ़ायती ऑफरिंग का मुकाबला नहीं पा रहे हैं। जियो के एंटर होने के साथ सोलर इंडस्ट्री में भी इसी तरह के बदलाव की उम्मीद है।

जामनगर में बनेगा 20GW का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

50 साल की वारंटी के साथ जल्द लॉन्च होगा रिलायंस Jio का सबसे एडवांस सोलर पैनल, डिटेल्स जानिए

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात के जामनगर में 20 गीगावाट (GW) सोलर पैनल मनुफैकटीरंग यूनिट की इंस्टालेशन की अनाउंसमेंट की है। यह यूनिट सोलर एनर्जी सेक्टर में काफी बदलाव लाने के लिए तैयार है। रिलायंस ने पहले नॉर्वे की सोलर कंपनी रास सोलर को ₹5,800 करोड़ में एक्वीरे किया था।

रास सोलर दुनिया की सबसे रेप्यूटेड सोलर कंपनियों में से एक है और इसका अकुइसीशन सोलर एनर्जी सेक्टर में काफी प्रोग्रेस करने की रिलायंस की योजना का पार्ट है। इस नई मनुफैकटीरंग यूनिट के माध्यम से रिलायंस का टारगेट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा देना और भारत में क्लीन एनर्जी में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी और एनर्जी में प्रोग्रेस

जामनगर में नई सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। रिलायंस द्वारा ₹5,800 करोड़ में एक्वैयर रास सोलर की कटाई-एज टेक्नोलॉजी का उपयोग इस फैक्ट्री में किया जाएगा। रास सोलर अपनी कटाई-एज सोलर पैनल टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध है।

रास सोलर का एककिसिशन करने के बाद यह एस्टीमेट लगाया गया था कि रिलायंस भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर में एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप उठाएगा। इसे पूरा करने के लिए रिलायंस ने जामनगर में एक सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री सेटअप करने का फैसला किया है। इस फैक्ट्री में प्रोडक्शन अगले साल तक शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी देखिए: UTL के सोलर कॉम्बो पैकेज की मदद से मात्र ₹46,000 की कीमत पर चलाएं अपने घर के सभी एप्लायंस

1 thought on “क्या अब Jio लांच करेगा अपना Solar सिस्टम? मिल सकती है 50 साल की वारंटी”

Leave a Comment