Reliance Power के कमबैक से इसका स्टॉक प्राइस हुआ सर्ज, जानिए पूरी डिटेल

रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में आया सर्ज

भारत में एनर्जी की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में इस सेक्टर में कई छोटी कंपनियां उभर कर आ रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है रिलायंस पावर जो देश की सबसे पुरानी एनर्जी प्रोड्यूसर में से एक है। हाल के सालों में आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में शानदार कमबैक किया है जिससे इसके शेयर की कीमत में काफी सर्ज आया है।

रिलायंस पावर के बारे में जानें

रिलायंस पावर एक एनर्जी प्रोड्यूसिंग कंपनी है जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशन में बिज़नेस करती है। कंपनी कोयला, गैस, हाइड्रोइलेक्ट्रिक, विंड और सोलर एनर्जी से रिलेटेड प्रोजेक्ट में काम करती है। रिलायंस पावर के पास 6,000 मेगावाट से ज्यादा जनरेशन एसेट हैं।

कंपनी आज के समय में अंडर कंस्ट्रक्शन 3 कोल-बेस्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और 12 विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑपरेशन करती है। इनमें से 6 प्रोजेक्ट्स अरुणाचल प्रदेश में, 5 हिमाचल प्रदेश में और 1 उत्तराखंड में हैं। कंपनी का मार्केट कैप ₹11,926 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹29.69 है और 52-वीक रेंज ₹15.55 – ₹34.45 के बीच है।

पावर सेक्टर स्टॉक में सर्ज

रिलायंस पावर के कमबैक से इसका स्टॉक प्राइस हुआ सर्ज, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Intersect Energy LLC

कंपनी के बिज़नेस में लगातार ग्रोथ के कारण इसके स्टॉक की कीमतों में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले पाँच दिनों में रिलायंस पावर के स्टॉक में 7.61% का इंक्रीमेंट हुआ है। 19 जुलाई को इसका स्टॉक ₹27.59 पर ट्रेड कर रहा था और तब से यह ₹29.69 पर चढ़ गया है।

आज के ट्रेड में और भी गेन देखा गया है। यह स्टॉक ₹28.89 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर बाद ₹29.10 पर पहुँच गया था और लास्ट में ₹29.69 पर क्लोज हुआ था जो सिर्फ़ एक दिन में 4.99% की ग्रोथ दर्शाता है।

डेब्ट-फ्री स्टेटस

हाल ही में रिलायंस पावर ने अनाउंस किया था कि वह डेब्ट-फ्री हो गई है। कंपनी ने ज्यादा डिटेल्स प्रोवाइड करते हुए कहा कि उसने कई क्रेडिटर को दिए गए ₹800 करोड़ के लोन को चुका दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी प्रोपोसड 1,200 मेगावाट की पनबिजली प्रोजेक्ट को THDC को ₹128 करोड़ में बेच दिया।

इससे पहले मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की ऑनगोइंग विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को JSW रिन्यूएबल एनर्जी को ₹132 करोड़ में बेच दिया था। इन सेल से प्राप्त इनकम का उपयोग कंपनी के लॉन्ग की पेमेंट करने के लिए किया गया था।

यह भी देखिए: JSW एनर्जी का शेयर पहुंचा 39.31% के सर्ज पर जिससे इन्वेस्टरों को मिला गजब का रिटर्न, डिटेल्स जानिए

1 thought on “Reliance Power के कमबैक से इसका स्टॉक प्राइस हुआ सर्ज, जानिए पूरी डिटेल”

Leave a Comment