रिन्यूएबल एनर्जी की इस पॉपुलर कंपनी के शेयर में आया सर्ज, इन्वेस्टरों को मिला 5 साल में 966.01% का रिटर्न

रिन्यूएबल एनर्जी की इस पॉपुलर कंपनी के शेयर में आया सर्ज

भारत 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 500 गीगावाट तक बढ़ाने का टारगेट रखा है। देश में कई सोर्स से कई नई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है। रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में इस सर्ज ने देश की एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ावा दिया है और एनर्जी प्रोडक्शन और इन प्रोजेक्ट के लिए ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट के मैन्युफैक्चरिंग में शामिल कंपनियों को भी लाभ पहुँचाया है। ऐसी ही एक कंपनी है हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड जो स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है और कई समय से इन्वेस्टरों को काफी अच्छे रिटर्न के साथ बढ़िया मुनाफा दिया है।

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के बारे में जानें

High-tech-pipes-limited-share-performance-and-financials

रिन्यूएबल एनर्जी की इस पॉपुलर कंपनी के शेयर में आया सर्ज, इन्वेस्टरों को मिला 5 साल में 966.01% का रिटर्न
Source: Trade Brains

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो देश भर में इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील राउंड पाइप, सेक्शन पाइप, कोल्ड-रोल्ड स्ट्रिप्स और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। कंपनी के में प्रोडक्ट में ब्लैक हॉलो सेक्शन और राउंड पाइप, गैल्वनाइज्ड और प्री-गैल्वनाइज्ड पाइप आदि शामिल हैं।

इन प्रोडक्ट को कई ब्रांड के नामों जैसे जलशक्ति, ऑर्गेनिक पाइप्स, फायरफाइटर, बाहुबली, प्री-गैल, केशव, शक्ति, फ्लैटमैक्स, क्रैशगार्ड, पिलर, कलरस्टार आदि के तहत बेचा जाता है। हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड का मार्केट कैप ₹3,220 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹184.47 है।

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य ₹182.98 और न्यूनतम मूल्य ₹75 है। पिछले पांच साल में कंपनी के स्टॉक ने 966.01% का रिटर्न, 1 साल में 140.60% का रिटर्न, 1 महीने में 24.81% का रिटर्न, और 5 दिनों में 4.46% का रिटर्न दिया है।

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयर में सर्ज

पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयर में 15% से ज़्यादा का सर्ज देखा गया है। 13 अगस्त को शेयर ₹162 पर ट्रेड कर रहा था और 14 अगस्त को यह ₹170.61, 16 अगस्त को ₹175.17, 19 अगस्त को ₹186.85 और 20 अगस्त को ₹188.10 पर पहुंच गया था। यह सिर्फ़ पांच दिनों में 16.05% की ग्रोथ को दर्शाता है। यह शेयर 20 अगस्त को ₹185.99 पर क्लोज हुआ जो इसके ओपनिंग प्राइस से 3.54% कम है।

स्टॉक में सर्ज के पीछे कारण

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के स्टॉक में सर्ज का कारण एक रेगुलेटरी फाइलिंग को दिया जा सकता है जिसमें कंपनी ने अनाउंस किया कि उसे इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डिंग (ERW) स्टील पाइप की सप्लाई के लिए एक ऑर्डर मिला है। इसका उपयोग विंड फार्म, सोलर एनर्जी प्लांट और बाकी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में किया जाता है।

इस ऑर्डर की वैल्यू ₹105 करोड़ है और कंपनी ने यह भी बताया कि उसे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के मेजर कस्टमर से ऑर्डर मिल रहे हैं जिसे वह अगले तीन महीनों में साणंद में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से पूरा करने की योजना बना रही है।

यह भी देखिए: भारत के टॉप 3 ग्रीन एनर्जी शेयर जो आने वाले समय में आपको दे सकते हैं बढ़िया मुनाफा

Leave a comment