RVNL को मिला इस्राएल से बड़ा आर्डर
हाल के सालों में भारतीय रेलवे सेक्टर ने काफी डेवलपमेंट देखा है। भारतीय सरकार ने रैलवाये सेक्टर में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाया है और पैसेंजर को ज़रूरी सुविधाएँ प्रोवाइड की हैं। रेल पैसेंजर की बढ़ती संख्या और डेवेलप्ड भारत के गोल को देखते हुए अभी भी और काफी डेवलपमेंट की नीड है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) इसे एड्रेस करने के लिए रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाने और नई पटरियाँ बिछाएगा। इससे कंपनी के ट्रेड में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी और इन्वेस्टर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
RVNL के बारे में जानें
RVNL गेज कन्वर्शन, नई लाइनें, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज, वर्कशॉप और प्रोडक्शन यूनिट सहित कई रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में काम करता है। कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से रिलेटेड प्रोजेक्ट परियोजनाओं का डेवलपमेंट, फाइनेंस और इम्प्लीमेंटेशन करती है। RVNL का मार्केट कैप ₹1,15,166 करोड़ का है और शेयर की कीमत ₹552.35 है। कंपनी का 52-वीक की रेंज ₹119.65 – ₹647 के बीच है।
RVNL को मिले नए ऑर्डर के बारे में जानें
कंपनी को अपने डोमेन में लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं जिससे ट्रेड का एक्सपेंशन भी हो रहा है। हाल ही में RVNL ने राजखरसावां-नयागढ़-बोलानी सेक्शन में 132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट और सब-सेक्शनिंग पोस्ट की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन से ऑर्डर की अनाउंसमेंट की है। ₹191.14 करोड़ की कॉस्ट वाले इस प्रोजेक्ट का गोल 18 महीनों के भीतर 3000MT लोडिंग टारगेट को पूरा करना है।
इज़राइल में एक्सपैंड करना
RVNL न केवल डोमेस्टिक लेवल पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने ट्रेड का एक्सपेंशन कर रहा है। कंपनी ने इज़राइली कंपनी मेसर्स यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट पर सगण किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत, आरवीएनएल रेलवे, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, टनल, सड़कों, पुलों, एयरपोर्ट, बंदरगाहों, कोस्टलाइन और बिजली, सोलर और विंड सेक्टर में डेवलपमेंट सहित कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करेगा।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी आई ग्रोथ
मार्च क्वार्टर में RNVL का परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹280.45 करोड़ से बढ़कर ₹478.58 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है जो 70.65% एनुअल ग्रोथ को दर्शाता है। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू ₹5,719.83 करोड़ से बढ़कर ₹6,714.01 करोड़ हो गया है जो 17.38% एनुअल ग्रोथ को दर्शाता है।
रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ के कारण, RVNL अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न प्रोवाइड कर रहा है। पिछले पांच सालों में कंपनी ने 2203.26%, तीन साल में 1732.01%, एक साल में 311.43%, छह महीनों में 85.87%, तीन महीनों में 90.53% और एक महीने में 35.02% का रिटर्न दिया है।
Rail Vikas Nigam लिमिटेड का शेयर 29 जुलाई को काफी बढ़िया चढ़ा। इस शेयर में एक दिन में 9.99% का हाइके दिया और इस तारीख का रिकार्डेड प्राइस ₹607.55 रुपए हुआ। इस हाइके के बाद इन्वेस्टरों को काफी बढ़िया रिटर्न मिला।
यह भी देखिए: इस Solar टेक्नोलॉजी के शेयर में आई बढ़िया ग्रोथ, जानिए क्या आपको भी मिल सकेगा मुनाफा