बाजार में जल्द आएगी नई सोलर सेल तकनीक जिससे घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, देखिए क्या रहेगी कीमत

बाजार में जल्द उपलब्ध होंगे ऐसे सोलर पैनल जो घर के अंदर की रौशनी से भी बिजली पैदा करने में होंगे सक्षम

भविष्य की एनर्जी कही जाने वाली सोलर एनर्जी का उपयोग दिन पे दिन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसा इसके अनेक लाभ के कारण है जो इसे सभी एनर्जी के विकल्पों की तुलना में बेहतर और ज्यादा लाभकारी बनाता है। सोलर एनर्जी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने में मदद करती है जिससे पर्यावरण और ग्रह दोनों की रक्षा होती है।

हाल ही में लिथुआनिया में काउनास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 37% की प्रभावशाली दक्षता के साथ एक इनडोर सोलर सेल विकसित किया है। यह नई तकनीक से घर के अंदर उत्पन्न होने वाली रौशनी से बिजली बनाई जा सकती जिससे धुप पर निर्भरता भी कम होती है और ऐसे सोलर सेल रात में भी बिजली पैदा करने में सक्षम होते हैं। आइए इस नई तकनीक के बारे में और जानें।

क्या होते हैं इनडोर सोलर सेल?

New-indoor-solar-cell-technology-will-revolutionize-solar-panel-efficiency-and-performance

बाजार में जल्द आएगी नई सोलर सेल तकनीक जिससे घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, पूरी जानकारी जानें
Source: Ambient Photonics

इस उन्नत तकनीक से मोमबत्तियों, घरेलू लाइट बल्बों और आग की रोशनी जैसे कृत्रिम लाइट के स्रोतों से भी बिजली उत्पन्न करी जा सकती है। काउनास विश्वविद्यालय (लिथुआनिया) के शोधकर्ताओं ने इन नए इनडोर सौर सेल को बनाया है जो सोलर एनर्जी प्रौद्योगिकी में एक बड़ी सफलता है।

इसकी मदद से आज की सोलर एनर्जी में और भी ज्यादा उन्नति की जा सकेगी साथ ही आने वाले सोलर पैनल और भी कुशलता से बिजली पैदा करने में सक्षम होंगे जिसके कारण कम कीमत और कम जगह पर सोलर पैनल लगा कर दिन और रात में बिजली उत्पन्न की जा सकेगी जिससे कई ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि कृत्रिम प्रकाश से बिजली पैदा करने का विचार पहले भी आया था लेकिन इसने कई चुनौतियाँ खड़ी कीं। शोधकर्ताओं ने अब पेरोवस्काइट सौर सेल विकसित किए हैं जो अत्याधुनिक हैं और कृत्रिम प्रकाश से बिजली पैदा करने में सक्षम हैं। इन सेल में एक कार्बनिक अर्धचालक होता है जो सफेद एलईडी प्रकाश के संपर्क में आने पर चार्ज होना शुरू हो जाता है और बिजली पैदा करता है।

इनडोर सोलर सेल से होगी और भी ज़्यादा बिजली उत्पन्न

ये इनडोर सोलर सेल अत्यधिक कुशल होते हैं और सूरज की रोशनी की तुलना में कृत्रिम रोशनी से ज़्यादा बिजली पैदा करते हैं। इससे भविष्य में सोलर तकनीक में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। यह तकनीक अभी भी विकास के चरण में है लेकिन यह भविष्य में आने वाली तकनीक के विकास में कई दरवाज़े खोलती है जिससे रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य स्रोत में भी प्रगति होगी। बाज़ार में आम जनता के लिए उपलब्ध होने के बाद ये इनडोर सोलर सेल हमारी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के तरीके में क्रांति ला सकते हैं। इनकी मदद से लोग अलग-अलग लाइट के स्रोतों से आसानी से बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “बाजार में जल्द आएगी नई सोलर सेल तकनीक जिससे घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, देखिए क्या रहेगी कीमत”

Leave a Comment