लदाख में लगेगा 12 MW सोलर प्रोजेक्ट, वहीँ जम्मू कश्मीर में लगेगा 5 MW एग्रो-सोलर प्लांट
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने लदाख और जम्मू और कश्मीर के लैंडस्केप को ब्रिघटन करने के लिए दो नए सोलर प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। ये पहलें न केवल रीजनल एनर्जी नीड्स को पूरा करती हैं, बल्कि एनवायरनमेंट के प्रति कॉन्ससियस डेवलपमेंट के लिए एक बढ़िया एक्साम्प्ल देते हुए सस्टेनेबल एग्रीकल्चरल प्रैक्टिस को भी प्रमोट करता हैं।
लद्दाख में लगेगा बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट:
हिमालय की ऊंचाई पर स्थित है लद्दाख, एक ऐसा रीजन है जो अपनी सुंदरता और हर्ष क्लाइमेट कंडीशन के लिए पॉपुलर है। एक सस्टेनेबल एनर्जी सलूशन की नीड्स को रेकग्नाइज़ हुए, SECI ने फे में 12 मेगावाट सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी करने की योजना बनाई है। इस प्रोजेक्ट का टारगेट फॉसिल फ्यूल पर लद्दाख की डिपेंडेंस को काफी कम करना और क्लीन, रिन्यूएबल सोलर एनर्जी के माध्यम से अपनी एनर्जी सिक्योरिटी को बढ़ाना है।
SECI फे सोलर प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट (PMC) के रूप में काम करेगा, जो इसके पूरे लाइफसाइकिल की ओवरसी करेगा – डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग और टेस्टिंग तक। यह कम्प्रेहैन्सिव एप्रोच सुनिश्चित करता है कि प्रोजेक्ट क्वालिटी और एफिशिएंसी के हाईएस्ट स्टैण्डर्ड को पूरा करती है जिससे लद्दाख के एनर्जी लैंडस्केप पर इसका लॉन्ग-टर्म इम्पैक्ट मक्सिमाइज़ होगा।
सोलर एनर्जी से केसर की कल्टीवेशन:
SECI की कमिटमेंट ट्रेडिशनल एनर्जी प्रोडक्शन से कहीं आगे तक फैली हुई है। पंपोर, पुलवामा, जम्मू और कश्मीर में, एक यूनिक 5 मेगावाट (AC) ग्रिड-कनेक्टेड एग्रो-सोलर PV पावर प्लांट इंस्टॉल करने की तैयारी है। यह इनोवेटिव प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को केसर की कल्टीवेशन के साथ इंटीग्रेट करती है जो लोकल किसानों के लिए आय का एक इम्पोर्टेन्ट सोर्स है।
जम्मू और कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एग्रो-सोलर PV पावर प्लांट का मालिक होगा। SECI, एक बार फिर PMC का रोल निभाते हुए, प्रोजेक्ट के पूरे स्कोप को मैनेज करेगा – डिजाइन और डेवलपमेंट से लेकर दस साल के पीरियड के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक। यह कम्प्रेहैन्सिव एप्रोच न केवल एक सफल प्रोजेक्ट लॉन्च सुनिश्चित करता है बल्कि लोकल केसर फार्मिंग कम्युनिटी के लिए कॉन्टिनोएड सपोर्ट भी सुनिश्चित करता है।
लदाख और जम्मू कश्मीर में सोलर प्रोजेक्ट का फ्यूचर
फे सोलर प्रोजेक्ट लद्दाख में क्लीन फ्यूचर का पाथ हाईलाइट करती है, नॉन-रिन्यूएबल रिसोर्स पर डिपेंडेंस कम करती है और कार्बन एमिशन को कम करती है। इसी तरह, पंपोर में एग्रो-सोलर PV पावर प्लांट ट्रेडिशनल एग्रीकल्चरल प्रैक्टिस के साथ सोलर एनर्जी को इंटीग्रेट करने के लिए एक पिओनीरिंग मॉडल एस्टेबिलिश करता है। इरीगेशन और अन्य एग्रीकल्चरल ऑपरेशन के लिए रिलाएबल सोलर एनर्जी प्रोवाइड करके, प्रोजेक्ट केसर किसानों को सशक्त बनाती है और फसल की पैदावार बढ़ाती है।
यह भी देखिए: महाराष्ट्र में लगेगा 3,048 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट PM-KUSUM की स्कीम के अंडर, जानिए पूरी डिटेल्स
1 thought on “लदाख में लगेगा 12 MW सोलर प्रोजेक्ट, SECI इंवाइट कर रहा है टेंडर्स, जानिए पूरी डिटेल”