उत्तर प्रदेश में नए आर्डर मिलने से सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में आया भारी सर्ज

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में आया भारी सर्ज

सर्वोटेक पावर लिमिटेड को मिला एक बड़ा आर्डर सरकार की तरफ से जिससे उसके स्टॉक में सर्ज देखने को मिला। बुधवार को स्टॉक ₹121.83 पर ओपन हुआ और इसके बाद लगातार इंक्रीमेंट आया और ₹132.34 के उप्पेर सर्किट पर पहुंच गया जिससे यह अपने शुरुआती प्राइस से 8.63% ज्यादा हो गया है। यह ट्रेंड का गुरुवार को भी जारी रहा जब स्टॉक ₹140.28 पर ओपन हुआ। आज के समय में स्टॉक ₹135 पर ट्रेड कर रहा है जो इसके पिछले क्लोजिंग से 2% की इनक्रीस है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी अपने एडवांस सोलर प्रोडक्ट के साथ-साथ मेडिकल डिवाइस के मैन्युफैक्टरिंग, परचेस और डिस्ट्रीब्यूशन में भी बिज़नेस करती है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर, लाइट-एमिटिंग डायोड (LED), पावर और बैकअप सोल्यूशन, और सोलर इनवर्टर सहित सोलर कई प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग और बिज़नेस में भी शामिल है। आज के समय में सर्वोटेक के पास स्पार्क सीरीज और स्क्वाड सीरीज के तहत EV चार्जर सेगमेंट में प्रोडक्ट हैं।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का मार्केट परफॉरमेंस

Servotech-power-limited-new-order-for-ev-charging-stations-and-solar-storage-system
Source: Forbes

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का मार्केट कैप ₹2,900.56 करोड़ है। स्टॉक की कीमत ₹132.62 है जिसमें 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹141.82 और न्यूनतम मूल्य ₹69.50 है। पिछले पांच साल में स्टॉक ने 9394.44% की ग्रोथ देखी है जिसमें पिछले तीन साल में 5148.37% की ग्रोथ हुई है। पिछले साल स्टॉक में 73.39% का रिटर्न दिया, पिछले छह महीनों में 48.11% का रिटर्न, पिछले तीन महीनों में 59.53% की रिटर्न, पिछले महीने में 40.33% रिटर्न और पिछले पाँच दिनों में 10.90% का शानदार रिटर्न दिया है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को मिला बड़ा ऑर्डर

हाल ही में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने अनाउंस किया कि उसे सोलर एनर्जी स्टोरेज और ग्रिड-टाईड सिस्टम इंस्टॉल करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी द्वारा इंस्टॉल की जाने वाले सिस्टम की टोटल कैपेसिटी 1.2 मेगावाट होने की उम्मीद है जिसका ऑर्डर ₹10.20 करोड़ का है।

यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग और उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी से प्राप्त हुआ था। ऑर्डर के तहत सर्वोटेक 75 किलोवाट की कई सौर-बेस्ड स्टोरेज सिस्टम इंस्टॉल करेगी। ये सिस्टम उत्तर प्रदेश में पावर सप्लाई प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी 20 किलोवाट और 40 किलोवाट ग्रिड से जुड़ी सोलर एनर्जी सिस्टम को डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और चालू करेगी जिससे उत्तर प्रदेश को अपने रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

यह भी देखिए: अब इतनी किफायती कीमत और बढ़िया सब्सिडी के साथ लगवाएं 5kW सोलर आपके बिज़नेस व घर के लिए

1 thought on “उत्तर प्रदेश में नए आर्डर मिलने से सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में आया भारी सर्ज”

Leave a comment